देहरादून: यातायात नियमों का उल्लंघन व अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ दून पुलिस के FLYING  HAWK की कड़ी कार्यवाही जारी..ड्रोन के माध्यम से शहर के चप्पे चप्पे पर निगरानी…अब तक सैकड़ों की संख्या में ड्रोन से चालानी कार्रवाई…ड्रोन व्यवस्था से ट्रैफिक संचालन और अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही में मिल रही है मदद:SSP दून

 देहरादून में यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए एसएसपी  देहरादून अजय सिंह की मॉनिटरिंग में हाईटेक ड्रोन के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने और सडकों पर अवैध अतिक्रमण कर ट्रैफिक संचालन को बाधित करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है.जनहित के मध्यनजर इस व्यवस्था को लागू करने के प्रयास में ट्रैफिक और अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध बीते 15 दिसम्बर 2023 से आपरेशन फ्लाइंग हॉक प्रारम्भ किया गया था..इसी कार्यवाही के  अन्तर्गत ऐसा कृत्य करने वालों के विरूद्ध आपरेशन फ्लाइंग हॉक के अन्तर्गत 15-21-23 से अब तक ड्रोन की सहायता से की गई कार्यवाही का विवरण इस प्रकार है.. 

यह भी पढ़ें 👉  ड्यूटी पर तैनात आइटीबीपी के जवान ने खुद को मारी गोली !..

यातायात के सुचारू संचालन में बाधा उत्पन्न करने के सम्बन्ध में दी सूचनाओं की संख्या:-2118

अतिक्रमण के सम्बन्ध कें ड्रोन द्वारा प्रदान की गई सूचनाओं की संख्या:-540

यह भी पढ़ें 👉  बद्रीनाथ धाम कपाट खुलने से ठीक पहले सुरक्षा व्यवस्था तैयारियों का निरक्षण,यात्रा सुरक्षित बनाने के साथ ही श्रद्धालुओं से सौम्य एवं मृदु व्यवहार करना प्राथमिकता:IG गढ़वाल..

ड्रोन द्वारा यातायात नियमां का उल्लंघन करने के सम्बन्ध में किये गये चालानों की संख्या:- 1221

देहरादून एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक ड्रोन द्वारा ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने वालों व अतिक्रमण के विरुद्ध  की जा रही कार्यवाही का लोगों पर दिखने लगा है असर, विदाउट हेलमेट ,ट्रिपल राइडिंग, स्टॉप लाइन, नो  पार्किंग वायलेशन , व अस्थायी अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई से यातायात व्यवस्था में आ रहा सुधार:SSP दून 

यह भी पढ़ें 👉  Good News: आम जनता के लिए खुलेगा देहरादून के राजपुर रोड स्थित ऐतिहासिक "राष्ट्रपति आशियाना"...186 साल पुराना "आशियाना" 21 एकड़ में इन सुविधाओं से हैं लैस.. 

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें