ध्वस्तीकरण:पिरान कलियर नगर पंचायत में बनी अवैध मजार को ध्वस्त कर हटाया गया..

हरिद्वार:जिला प्रशासन ने आज (26 नवंबर 2026) को पिरान कलियर नगर पंचायत क्षेत्र में बनी अवैध मजार को बुलडोजर से ध्वस्त कर हटा दिया.
प्रशासन ने कार्रवाई से दो सप्ताह पूर्व नोटिस जारी किया था.डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने की नियत से अवैध संरचना बनाई गई थी इस साथ साथ कई बीघा जमीन को भी घेरा हुआ था। इस अतिक्रमण हटाने की दृष्टि से दो सप्ताह पूर्व नोटिस जारी किया था.जिसपर कब्जेदारों ने भूमि संबंधी कोई दस्तावेज नहीं दिखाए गए.
ऐसे में आज प्रशासन की टीम ने पुलिस फोर्स लगा कर उक्त अवैध संरचना को ध्वस्त कर हटा दिया. प्रशासन के अनुसार उक्त सरकारी भूमि का प्रयोग आगे जनहित की योजना में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें 👉  नौकरी के नाम पर विदेश ले जाकर युवकों को बंधक बनाकर Crime कराये जाने की घटना पर "मुख्यमंत्री"धामी" की सख़्ती का असर…एसएसपी देहरादून ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर शुरू की प्रभावी कार्रवाई ...

बता दें कि धामी सरकार ने अवैध मजारों अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया हुआ है अबतक 576 अवैध संरचनाओं को ध्वस्त किया जा चुका है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार ये कहते रहे है कि उत्तराखंड के धार्मिक सांस्कृतिक स्वरूप से छेड़छाड़ करने वालों से सख्ती से पेश आया जायेगा,यहां लैंड जिहाद मजार जिहाद के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जोकि आगे भी जारी रहेगा .

यह भी पढ़ें 👉  मनी लॉन्ड्रिंग सहित 1250 करोड़ स्कैम गैंग का एक और सदस्य दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार,LOC के माध्यम से STF के हत्थे चढ़ा..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें