
महिला अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा: SSP दून
गिरफ्तार अभियुक्त म्यूजिक की क्लास चलता था…
देहरादून: थाना प्रेम नगर क्षेत्र के केहरी गाँव स्थित म्यूजिक सेंटर में संगीत (गिटार)सिखाने के बहाने 12 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी म्यूजिक टीचर को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है.. मामला बीते अप्रैल और मई माह का है.जब नाबालिग के साथ ये घटना घटी..पीड़ित पक्ष ने हताश होकर दो दिन पूर्व ही थाना प्रेमनगर में तहरीर दी.जिसके बाद मामलें की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी दून के निर्देश पर पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर,पुलिस ने आरोपी म्यूजिक टीचर विश्वास दत्त शर्मा को 24 घण्टे में टी-स्टेट दरू चौक से गिरफ्तार किया..

थाना प्रेमनगर पुलिस के अनुसार 03 जुलाई 2025 पीड़ित पक्ष परिजन द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के साथ उसके म्यूजिक टीचर द्वारा अश्लील हरकत व दुष्कर्म करने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र थाना प्रेमनगर में दिया गया.प्राप्त तहरीर पर थाना प्रेमनगर पर तत्काल धारा 64 बीएनएस व 3(घ)/4 पोस्को अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज कर 04 जुलाई 2025 को गिरफ्तारी कार्रवाई की गई.
गिरफ्तार अभियुक्त :-
विश्वास दत्त शर्मा पुत्र स्व० राजीव दत्त शर्मा निवासी विंग नंबर 01, बैरिक नंबर 22/2, थाना प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 42 वर्ष