गिरफ्तार:मामूली बात पर पड़ोसी को मौत के घाट उतारने वाले वांटेड अभियुक्त को दून पुलिस ने दबोचा..

देहरादून: मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर हुई छोटी सी बहस के दौरान अपने पड़ोसी का सिर दीवार से मारकर गैर इरादतन हत्या कर फरार चल रहे वांटेड अभियुक्त को दून पुलिस ने विकास नगर क्षेत्र के मेला ग्राउण्ड बाडवाला से गिरफ्तार किया है..घटना के सम्बन्ध में अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसकी मोटरसाइकिल मृतक के  कमरे के सामने खड़ी रहती थी, जिसको लेकर घटना के दिन दोनों के बीच बहस हो गयी.फिर मृतक द्वारा अभियुक्त के साथ गाली गलौच करने पर अभियुक्त द्वारा आवेश में आकर पास पड़े लकड़ी के डंडे से उसे पीटते हुए उसका सिर दीवार पर पटक दिया.और मौके से फरार हो गया..वही इस घटना के बाद बुरी तरह घायल व्यक्ति को विकास नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई..

यह भी पढ़ें 👉   गैस माफियाओं पर हरिद्वार पुलिस की विस्फोटक कार्यवाही,सीधे LPG टैंकर से घरेलू गैस सिलेंडर चोरी का भंडाफोड़,मानकों को ताक पर रख चल रहा था खतरनाक खेल..ढाबा संचालक समेत तीन गिरफ्तार..

 विकासनगर पुलिस के अनुसार 05 अप्रैल 2025 को लक्ष्मी पत्नी रोहित निवासी लोअर नेहरु ग्राम, थाना रायपुर, जनपद देहरादून थाना विकासनगर पर सूचना दी कि 05 अप्रैल की दोपहर उनके पिता देवीदीन पुत्र स्व मोहनलाल निवासी गुडरिच थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र58 वर्ष एवं संदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामबाग हरबर्टपुर विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 44 वर्ष, जो दोनों महेश कुमार निवासी गुडरिच के मकान में किराये में रहते है,साथ में खा-पी रहे थे. इस दौरान दोनों के मध्य किसी बात को लेकर विवाद हो गया,जिस पर संदीप उपरोक्त द्वारा उनके पिता देवीदीन का सिर दीवार पर दे मारा. जिससे उनके पिता के सिर पर गंभीर चोटें आयी.  पडोसियों द्वारा उनके पिता को वास्ते उपचार हेतु सी.एच.सी. विकासनगर ले जाया गया,जंहा पर  उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी. शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र पर विपक्षी संदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामबाग हरबर्टपुर विकासनगर जनपद देहरादून के विरुद्ध अन्तर्गत धारा -105  BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया. पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे लेकर पंचायतनामें की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया गया. मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर घटनास्थल की फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी करते हुए आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त लकडी का डंडा बरामद किया गया. वही घटना की गंभीरता के दृष्टिगत अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देशों पुलिस टीम गठित की गई.गठित टीम द्वारा सुरागरसी /पतारसी करते हुये मुखबिर के माध्यम से अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित कर।रविवार 06 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त को मेला ग्राउण्ड बाडवाला से गिरफ्तार किया गया. 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून साईबर क्राईम पुलिस को मिली बड़ी सफलता: 33 लाख साइबर धोखाधड़ी के 02 मास्टरमाइंड यूपी से गिरफ्तार.. हरिद्वार निवासी से 16 लाख की ठगी..नाईजीरियन गिरोह के लिए बैंक एकाउंट खोलने के भी एक्सपर्ट ..

 गिरफ्तार अभियुक्त:

संदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामबाग हरबर्टपुर, विकासनगर, देहरादून, उम्र – 44 वर्ष

 बरामदगी..

घटना में प्रयुक्त लकडी का डंडा

वांटेड 

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें