पटेलनगर-वन विहार में हुई लूट का दून पुलिस ने किया खुलासा..घटना को अंजाम देने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार..घर का भेदी ही निकला लूटकांड का मास्टर माइंड..

एसएसपी देहरादून की पुलिसिंग ने मुजफ्फरनगर के उभरते गैंग को किया नेस्तनाबूद….

देहरादून : थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत मेहुँवाला (वन विहार) स्थित एक घर में परिवाजनों को पिस्तौल की नौक पर बंधक बनाकर पर हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने खुलासा किया.पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले मुजफ्फरनगर के उभरते गैंग का पर्दाफाश कर 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सालाखों के पीछे धकेला है. पुलिस खुलासे के अनुसार इस लूट कांड को अंजाम देने में घर का भेदी मास्टरमाइंड की भूमिका वादी (शिकायतकर्ता)के बहनोई बुशरान की रही. बुशरान ने ही मुजफ्फरनगर गैंग के चार बदमाशों को अपने परिवार के शिकायतकर्ता (वादी )के घर में जमीन सौदे में आये करोड़ों रुपए होने की जानकारी देकर घटना को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई. गिरफ्तार कि अभियुक्तों के कब्जे से लुटे गये हजारों की नकदी और घटना में इस्तेमाल किये गये पिस्टल,जिंदा कारतूस, चाकू और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं.एसएसपी देहरादून अजय सिंह के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों को कोर्ट आदेश से “पुलिस कस्टडी रिमांड”(PCR) पर लेकर विस्तृत पूछताछ कर लूटी गईं ज्वेलरी बरामदगी को लेकर आगे की कार्रवाई आगे की जाएगी.

वादी के द्वारा सहारनपुर में करोड़ों की जमीन बेचने की जानकारी पर घर के भेदी मास्टरमाइंड बहनोई लूट कांड की साजिश रची..

पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान घटना के मास्टर माइंड अभियुक्त बुशरान ने बताया कि वह वादी की सगी बुआ का दामाद है. और जगह-जगह अपने साथियों के साथ घूमकर कपडे की फेरी लगाने का काम करता हैं। अभियुक्त को जानकारी थी कि वादी शराफत द्वारा सहारनपुर स्थित अपनी जमीन का करोडों रू0 में सौदा किया गया है, और बयाने के तौर पर उसके पास लगभग 01 करोड 80 लाख रू0 आने वाले हैं. ऐसे में अभियुक्त बुशरान ने अपने 04 अन्य साथियों के साथ मिलकर शराफत के घर पर लूट की योजना बनाई. योजना के मुताबिक दिनांक: 08-01-26 की रात्रि में अभियुक्त अपने अन्य साथियों 1-आसिफ उर्फ बबलू 2-इरफान 3-राजकुमार उर्फ अनिल तथा 4-वासिफ को लेकर वादी के घर के पास गया, और उन्हें वादी का घर दिखाकर मौके से चला गया.अभियुक्त के साथियों द्वारा अपने पास रखे तमंचे और चाकू से घर मे मौजूद लोगों को डरा धमकाकर लूट की घटना को अजांम दिया गया. परन्तु वादी की उक्त जमीन का सौदा न हो पाने के कारण उसे बयाने की धनराशि नही मिल पाई.इस कारण अभियुक्तों को घटना में वादी के घर से मात्र 01 लाख रू0 और कुछ ज्वैलरी ही मिली. इन सबको लेकर अभियुक्त मौके से फरार हो गये.एसएसपी देहरादून ने बताया की घटना में लूटी गयी ज्वैलरी की बरामदगी को लेकर अभियुक्तों का न्यायालय से पी0सी0आर0 लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून की ट्रैफिक समस्या को सुधारने का एक और नया प्रयास..शहर में आये दिन निकलने वाली शोभा यात्राओं के आयोजकों से बैठक कर एसएसपी देहरादून तलाशेंगे इन यात्राओं से यातायात बाधित न होने वाले विकल्प…

अभियुक्तों के कब्जे से घटना में लूटे गये 91,950 रू0 नगद, घटना में प्रयुक्त 02 अवैध तमंचे 315 बोर,04 जिन्दा कारतूस, 02 अवैध चाकू और 01 आलानकब बरामद हुआ.

कोतवाली पटेलनगर पुलिस के अनुसार दिनांक: 09-01-26 को वादी शराफत पुत्र दिलशाद अली निवासी मकान 03 वन विहार मेहुँवाला देहरादून दवारा कोतवाली पटेलनगर में लिखित तहरीर दी कि 04 अज्ञात अभियुक्तों द्वारा रात्रि के समय उनके घर में घुसकर उनके परिजनों के साथ मारपीट कर एक लाख रुपये नगद व कुछ ज्वैलरी लूट लिये हैं. तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर धारा 331(4)/309(6)/3(5) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया..घटना की गम्भीरता एंव संवेदनशीलता के एसएसपी देहरादून द्वारा घटना के अनावरण सहित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली पटेलनगर पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये गये. इसी निर्देश के अनुपालन में पुलिस टीमों द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की सहायता से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई. वही प्राप्त जानकारी के आधार पर सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया.साथ ही पूर्व में इस प्रकार के अपराधों में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए उनका भौतिक सत्यापन किया गया.पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों से दिनांक: 13-01-26 को तेलपुर चौक के पास से चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना को अजांम देने वाले 05 अभियुक्तों 01: 1-बुशरान राणा 2- आसिफ उर्फ बबलू 3- इरफान 4- राजकुमार उर्फ अनिल तथा 5- वासिफ को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से वादी के घर से लूटी गई नगद धनराशि 91,950 रुपये व 02 अवैध तंमचे 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर ,02 अवैध चाकू,01 आलानकब की बरामदगी की गई.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी ख़बर: जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार.. विजिलेंस की कार्रवाई..आवास सहित अन्य स्थानों में सर्चिंग कार्रवाई जारी.

गिरफ्तार अभियुक्त:-

1-बुशरान राणा पुत्र स्व0 याकूब निवासी शिवपुरी नई बस्ती थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र 31 वर्ष
2-आसिफ उर्फ बबलू पुत्र स्व0 बाबू निवासी शिव मन्दिर रोड खतौली जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष
3-इरफान पुत्र स्व0 छौनी निवासी किजियान मौहल्ला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र 45 वर्ष
4-राजकुमार उर्प अनिल पुत्र स्व0 बलदेव निवासी ग्राम उमरपुर थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र 55 वर्ष
5-वासिफ पुत्र स्व0 जहीर निवासी कजियान मौहल्ला रहमतनगर कस्बा बघरा, जिला मुजफ्फरनगर, उ0प्र0 उम्र 36 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट: धामी सरकार की कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर .पढ़िये ये थे खास मुद्दे, जिन पर बनी सहमति..

बरामदगी विवऱण:-

1- घटना में लूटी गई धनराशि 91,950/- रुपये नगद
2- अवैध तमंचे 315 बोर – 02
3- जिन्दा कारतूस 315 बोर- 04
4- अवैध चाकू- 02
5- आलानकब- 01

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें