पुलिसिंग:शहर से देहात तक चला दून पुलिस का ताबड़तोड़ सत्यापन अभियान..सत्यापन न कराने वाले 96 भवन स्वामियों पर ₹9,60,000/- का जुर्माना..88 संदिग्धों को थाने पर लाकर पूछताछ..1300 बाहरी व्यक्तियों का किया सत्यापन..

SSP दून बोले-आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत सत्यापन अभियान बदस्तूर जारी रहेगा..

देहरादून: भारी बारिश के बावजूद रविवार (31अगस्त)को सुबह से ही एक बार फिर दून पुलिस द्वारा शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक संदिग्धों व बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन को लेकर ताबड़तोड़ अभियान चलाया गया..इस दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में निवासरत 1300 लोगों का सत्यापन किया गया.वही किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 96 भवन स्वामियों पर पुलिस एक्ट के तहत 09 लाख 60 हज़ार रूपये का जुर्माना किया गया. वही नियमों का उल्लंघन करने वाले 75 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान कर ₹16,250/-  जुर्माना वसूला गया.इसके अतिरिक्त अलग-अलग क्षेत्र में संधिक्त रूप से घूम रहे 88 व्यक्तियों को थाने पर लाकर उनसे पूछताछ करते हुए उनके सत्यापन की कार्यवाही की गई..

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के कैबिनेट द्वारा लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय.. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना का अभिनंदन प्रस्ताव पारित..

बता दें कि एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को आपराधिक घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए अपने अपने क्षेत्र में निवासरत संदिग्धों/बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन तथा नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया. उक्त निर्देशों के अनुपालन में रविवार 31-08-2025 जनपद के नगर तथा देहात के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा तड़के सुबह से ही सत्यापन अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों के सत्यापन की कार्यवाही की गई. इस दौरान पुलिस द्वारा 1272 व्यक्तियों का सत्यापन करते हुए अपने किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 96 भवन स्वामियों/हॉस्टल व होम स्टे संचालकों के विरूद्ध 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 09 लाख 60 हज़ार रूपये का जुर्माना किया गया.जबकि नियमों का उल्लंघन करने वाले 75 व्यक्तियों के 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान कर 16,250/- रू0 का जुर्माना वसूला गया.इसके अतिरिक्त क्षेत्र में संधिक्त रूप से घूम रहे 88 व्यक्तियों को थाने पर लाकर उनसे पूछताछ करते हुए उनके सत्यापन की कार्यवाही की गई..एसएसपी देहरादून ने कहा कि सत्यापन का अभियान लगातार जारी हैं.

यह भी पढ़ें 👉  पटेलनगर क्षेत्र के धारावाली में हुई युवक की हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा..मामूली सिगरेट  विवाद को लेकर अपने ही दोस्तों ने कर दी ऐसे हत्या.  

सत्यापन अभियान के दौरान की गयी कार्यवाही का विवरण:-

1-  कुल व्यक्तियों का किया गया सत्यापन-  1272..

2- 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालानों की संख्या – 96

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की भेंटवार्ता... 2027 कुंभ को ध्यान में रखते हुए बुनियादी ढांचे आवास व विकास से जुड़ी योजनाओं के विषयों पर केंद्र सरकार से सहयोग का किया अनुरोध....

3- किया गया जुर्माना-  9,60,000/- रू0

4-  81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत किये गये चालानों की संख्या – 75

5- जुर्माने की धनराशि-  16,250/- रू0. 

6- थाने पर पूछताछ हेतु लाये गये संदिग्धों की संख्या- 88..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें