
नव वर्ष व उसकी पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भीड के एकत्रित होने के दृष्टिगत सुरक्षा उपायों के सम्बन्ध में की विस्तृत चर्चा, दिये आवश्यक निर्देश….निर्धारित समय सीमा के बाद लाउड म्यूजिक न बजाने, अग्नि सुरक्षा उपकरणों को क्रियाशील स्थिति में रखने तथा सेफ्टी नियामकों के कडाई से अनुपालन हेतु दिये स्पष्ट निर्देश..
अपने प्रतिष्ठान में आयोजन से पूर्व फायर सेफ्टी ऑडिट/व्यवस्था के सम्बन्ध में दिये स्पष्ट निर्देश।
अपने प्रतिष्ठानों में आने वाले वाहनों हेतु समुचित पार्किंग व्यवस्था कराये जाने तथा सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में सुरक्षा गार्ड नियुक्त किये जाने के समबन्ध में दी हिदायत।
देहरादून :आगामी नव वर्ष और उसकी पूर्व संध्या पर जनपद में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान आयोजन स्थलों पर की गयी सुरक्षा व्यवस्था एवं फायर सेफ्टी नार्मस के सम्बन्ध में देहरादून पुलिस की तैयारियां जोरों पर है..जनहित सुरक्षा के उद्देश्य से शनिवार 27 दिसंबर 2025 को एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा जनपद के सभी होटल सचांलकों/आयोजकों के साथ आवश्यकता बैठक की गईं.इस दौरान एसएसपी द्वारा सभी प्रतिष्ठान स्वामियों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में पूर्व से ही आवश्यक व्यवस्था करने और आयोजन स्थल पर सुरक्षा मानकों को समय से पूर्ण किये जाने को लेकर सख्त हिदायत दी गई. इसके साथ ही प्रस्तावित कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार के विवाद उत्पन्न होने की स्थिती में तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देने एवं अपने-अपने प्रतिष्ठानों में आने वाले वाहनों हेतु समुचित पार्किंग व्यवस्था कराये जाने तथा सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में सुरक्षा गार्ड नियुक्त किये जाने के समबन्ध में भी हिदायत दी गई. इसके साथ-साथ एसएसपी ने सभी प्रतिष्ठानों में आने वाले विदेशों नागरिकों के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए उसकी सूचना स्थानीय अभिसूचना इकाई (LIU )को देने और रजिस्टर को अध्यावधिक रखने के साथ ही अवैध गतिविधियों एवं हुड़दंग पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के भी निर्देश दिए.. इसके अलावा निर्धारित समय सीमा के बाद लाउड म्यूजिक न बजाने, अग्नि सुरक्षा उपकरणों को क्रियाशील स्थिति में रखने हेतु बताया गया. इतना ही नहीं एसएसपी ने सभी आयोजनों और प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील स्थिति में रखने व क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने से सम्बन्ध में अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं.इसके अतिरिक्त सभी को अपने प्रष्ठिानों में नियुक्त स्टाफ को भी आने-जाने वाले पर्यटकों के साथ शालीन व्यवहार रखने हेतु हिदायत दी गई..




एसएसपी देहरादून की दून वासियों से अपील
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा कि दून पुलिस की सभी आमजनमानस से अपील है कि नव वर्ष का स्वागत पूर्ण हर्षोल्लास से करें. लेकिन इस दौरान शराब का सेवन कर वाहन चलाने, सार्वजनिक स्थानों पर हुडदंग मचाने से बचें. नियमों का उल्लघंन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा..









