स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों की खैर नहीं: सडक किनारे स्थित होटल/ढाबों/रेस्टोरेंटों/फूड स्टालों/फूड वैनों पर दून पुलिस का तापडतोड़ चैकिंग अभियान जारी…120 संचालकों पर कार्रवाई..बिना सत्यापन वाले 65 व्यक्तियों को थाने लाया गया..

SSP देहरादून के निर्देश पर जनपद के सभी अधिकारी द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान..

अभियान के दौरान इन सभी प्रतिष्ठानों एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट सम्बन्धित चैकिंग करते हुए कार्यरत कर्मियों का सत्यापन.

अभियान के दौरान 354 प्रतिष्ठानों को चेक किया गया..

120 संचालकों के विरुद्ध उनके प्रतिष्ठानों में गंदगी पाए जाने पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई, 65 व्यक्तियों को सत्यापन नहीं कराए जाने पर उनको थाने लाया गया..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: कांवड़ियों पर पत्थर फेंकने के गिरोह के मुखिया राशिद और उसके भाई जावेद को दून पुलिस ने किया जिला बदर..

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिये सख़्त र्देशानुसार देवभूमि उत्तराखण्ड में स्थित सभी खाद्य प्रतिष्ठानों में मिलावट की रोकथाम को लेकर पुलिस व प्रशासन को कड़े कार्रवाई के आदेश हैं. इसमें होटल/ढाबों/फूड स्टालों पर पेय एवं खाद्य पदार्थों को बेचने वाले सभी प्रतिष्ठान स्वामियों के प्रतिष्ठानों/होटल/ढाबों/फूड स्टालों में पेय एवं खाद्य पदार्थ के मिलावट की जांच व जानकारी करते हुए वहां सफाई व्यवस्था,और हाइजीन की जांच करने के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भोजन बनाने वाली जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने की यथास्थिती को जांच करने के निर्देश दिये गये हैं..

यह भी पढ़ें 👉  क्राइम: राजधानी में हत्या से सनसनी, पति ने गला रेतकर पत्नी को उतारा मौत के घाट. वारदात के बाद से आरोपी फारर, पुलिस जांच में जुटी...

 

मुख्यमंत्री के इसी आदेश के अंतर्गत 17 अक्टूबर 2024 को एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशन में SP City देहरादून के नेतृत्व में शहरी कक्षेत्रों में स्थित होटल/ढाबों/फूड स्टालों/फूड आदी लगाकर खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले प्रतिष्ठानों में पेय एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकथाम व प्रतिष्ठानों में कार्यरत सभी कर्मियों का सत्यापन करने और सुरक्षा जांच करने के सम्बन्ध में गुरुवार भी अभियान चलाया गया..अभियान के दौरान 354प्रतिष्ठानों को चेक किया गया.इसमें से 120 संचालकों के विरुद्ध उनके प्रतिष्ठानों में गंदगी पाए जाने पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई.जबकि 65 व्यक्तियों को सत्यापन नहीं कराए जाने पर उनको थाने लाया गया जिनके सत्यापन की कार्रवाई थाने में की जा रही है..

यह भी पढ़ें 👉  लॉकडाउन में चली गई नौकरी, बन गया अपराधी, कल चोरी, आज गिरफ्तारी! चोरी का माल बरामद...

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें