सघन चैकिंग के दौरान अभियुक्त ने मौके से फरार होकर दून पुलिस पर की फायरिंग.. जवाबी कार्रवाई में लगी बदमाश को गोली..
पुलिस टीमों द्वारा पीछा करने पर अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर की गई फैरी,पुलिस द्वारा अपने बचाव में किये गये जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर पर लगी गोली..
मुठभेड़ में घायल हुये अभियुक्त को हिरासत में लेकर तत्काल पुलिस द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया..
मुठभेड़ में घायल अभियुक्त कोतवाली ऋषिकेश में हत्या के अभियोग में था वांछित..
अभियुक्त ऋषिकेश क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर हो गया था फरार..
देहरादून: हत्या करने के बाद से फरार चल रहे एक बदमाश की धरपकड़ के दौरान रविवार देहरादून पुलिस की अभियुक्त के साथ मुठभेड़ हुई..जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त गोली लगी, जिसके बाद घायल अभियुक्त को हिरासत में लेकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आये अभियुक्त के खिलाफ हत्या, लूट और नकबजनी जैसे 27 से अधिक संगीत मुकदमें पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हैं..
देहरादून पुलिस के अनुसार 2 फरवरी 2025 की देर रात्रि कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत जंगलात बैरियर पर पुलिस टीम द्वारा वाहनों की चैकिगं के दौरान एक बिना नंबर की मोटर साईकिल पर सवार एक व्यक्ति देहरादून की ओर से ऋषिकेश की ओर आ रहा था.बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया,लेकिन पुलिस टीम को चैकिंग करता देख बाइक सवार व्यक्ति घबरा कर अपनी मोटर साईकिल वापस मोड़कर रानीपोखरी की तरफ भागने लगा.ऐसे में मामला संदिग्ध प्रतीत होने पुलिस टीम द्वारा बिना देरी के सरकारी वाहन से मोटर साईकिल वाले का पीछा किया.इसी बीच उक्त संदिग्घ व्यक्ति द्वारा अपनी मोटर साईकिल को काली माता मन्दिर के पास से जंगल की ओर मोड लिया.इसके बाद मोटर साईकिल को वही छोड़कर व्यक्ति जंगल की ओर भागने लगा.पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर उक्त व्यक्ति ने अचानक पलट कर पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया.ऐसे में पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायर में उक्त बदमाश के बाये पैर पर गोली लगी.इस घटना के बाद तत्काल ही घायल हुए अभियुक्त को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.वही इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम को मौके पर घायल बदमाश के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, 01 जिंदा कारतूस और 02 खोखा कारतूस बरामद हुए..
हत्या के बाद फरार होने पर ₹10 का इनाम घोषित..
पुलिस जांच पड़ताल के अनुसार मुठभेड़ में घायल अभियुक्त का नाम संजय गुसाई पुत्र करम चन्द निवासी कुम्हारवाडा,थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून और उम्र-45 वर्ष हैं. अभियुक्त कोतवाली ऋषिकेश में दर्ज हत्या के मुक़दमें में वांटेड था.अभियुक्त की गिरफ्तारी पर ₹10000 /- का ईनाम घोषित किया गया था..
शराब पीने के बाद बहस होने पर अभियुक्त ने महिला की निर्मम तरीके से हत्या कर दी..
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के दौरान हिरासत में लिए गए हत्या के आरोपी अभियुक्त संजय गुसाईं ने पूछताछ में बताया की 22 दिसम्बर 2024 को उसकी मुलाकात मृतिका आशा देवी से कुम्हारवाडा में हुई थी. मृतिका किसी झाड़ फूक वाले के बारे में पूछ रही थी.ऐसे में अभियुक्त उसे लेकर डोईवाला आया.लेकिन डोईवाला में कोई झाड़ फूंक वाला न मिलने पर अभियुक्त उसे लेकर वापस ऋषिकेश आ गया.यहाँ अभियुक्त ने मृतिका को अपनी पत्नी का मोबाईल नम्बर,जो अभियुक्त के पास था और उसे दे दिया. उसी दिन शाम के समय मृतिका द्वारा दोबारा झाड़ फूक वाले के पास जाने के लिए अभियुक्त को फ़ोन किया.इसके बाद अभियुक्त अपनी स्कूटी लेकर आशा देवी को लेने रेलवे रोड पर एक होटल के पास गया. जहाँ से वह आशा देवी को लेकर रायवाला गया.और फिर रायवाला से शराब व अन्य खाने का सामान लेकर आशा देवी के साथ आईडीपीएल लेवर कालोनी के पास पार्किग ग्राउन्ड में गया.यहाँ आकर अभियुक्त ने शराब पीकर किसी बात को लेकर मृतिका से बहस की. इसी दौरान अभियुक्त ने आशा देवी को धक्का दे दिया,जिससे वह ग्राउन्ड से नीचे ढलान पर गिर गई, और उसके सिर पर पत्थर लगने से खून निकलने लगा.अभियुक्त द्वारा पकड़े जाने के डर से उसी पत्थर से उसने आशा देवी के सिर पर वार करते हुए उसका गला दबा कर हत्या कर दी. इस वारदात के बाद अभियुक्त ने मृतिका के शव को पास की झाडियों मे छिपा दिया.वही घटना के बाद पकड़े जाने के डर से अभियुक्त लगातार अलग-अलग जगह में छुपा रहा.इसी बीच अभियुक्त शनिवार देर रात वापस अपने घर ऋषिकेश आ रहा था.इस दौरान वह पुलिस चेकिंग और उसके साथ मुठभेड़ की कार्रवाई में पकड़ा गया.
कोतवाली ऋषिकेश के अनुसार बीते 25 दिसम्बर 2024 को शिकातयकर्ता चन्द्र मोहन ठाकुर पुत्र स्व-धोजा सिह निवासी खदरी श्यामपुर ऋषिकेश द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि उनकी पत्नी आशा देवी,उम्र 54 वर्ष, 22 दिसम्बर 2024 को द्विवेदी अस्पताल से बिना बताये कहीं चली गयी. परिजनों द्वारा काफी ढूंढने का प्रयास किया गया,लेकिन उसके संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई. तहरीर के आधार कोतवाली ऋषिकेश में गुमशुदगी को रिपोर्ट दर्ज की गयी.वही इस केस में जाँच के दौरान मामलें की गम्भीरता को देखते हुये 15 जनवरी 2025 को उक्त गुमशुदगी को धारा -140(3) BNS बनाम अज्ञात में तरमीम किया गया..वही गुमशुदा महिला की तलाश के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल व उसके आस पास के क्षेत्र के लगभग 250-300 कैमरो को चैक किया गया.इसी दौरान एक सीसीटीवी फुटेज में गुमशुदा महिला को संजय गुसाई के साथ उसकी स्कूटी से जाने की फुटेज प्राप्त हुआ.इसके बाद पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के घर पर दबिश दी गयी,लेकिन अभियुक्त अपने घर से फरार मिला.उधर दूसरी तरफ़ इस दौरान पुलिस टीम को 19 जनवरी 2025 को IDPL क्षेत्र में एक महिला का शव मिला.शव 20 से 25 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था.शव की शिनाख्त उसके परिजनों द्वारा गुमशुदा आशा देवी के रूप में की गई. पुलिस द्वारा मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया,जिसमें मृतिका की हत्या किये जाने की पुष्टि हुई.
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर ₹10 का इनाम घोषित किया गया.धरपकड़ के लिए कोतवाली ऋषिकेश ओर एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया.पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी.इसी बीच शनिवार देर रात चेकिंग के दौरान मुठभेड़ कार्रवाई में हत्यारोपी संजय गुसाईं गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- संजय गुसाई पुत्र करम चन्द निवासी कुम्हारवाडा थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र-45 वर्ष..
बरामदगी :
1- 01 तमन्चा 315 बोर
2- 01 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस
02-01 मोटर साईकिल बिना नम्बर.
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास.
अभियुक्त के विरुद्ध हत्या, लूट,नकबजनी समेत कुल 27 अभियोग दर्ज हैं.पुलिस के अनुसार
उत्तराखंड के अन्य जनपदों एवं बाहरी राज्यों से भी अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है..