बर्तन धोने के लिए किये जाने वाले गर्म पानी के दौरान अचानक कपड़ों में लगी भीषण आग..
देहरादून: पुलिस जानकारी के अनुसार परेड ग्राउंड में आयोजित की जा रही 10 वी वर्ल्ड आयुर्वेदिक कांग्रेस के दौरान आज दिनांक 13/12/2024 को दोपहर समय करीब 01:30 बजे भोजन व्यवस्था हेतु लगाए गए टेंट के पीछे अचानक आग लगने की सूचना प्राप्त हुई.घटना की सूचना पर आयोजन स्थल पर पूर्व से तैनात किए गए 02 फायर टेंडरों में नियुक्त 10 फायर कर्मियों तथा आयोजन स्थल में ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा द्वारा तत्काल अग्नि शामक यंत्रो व फायर टेंडरों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। आग से टेंट के पास रखे रजाई गद्दे जल गए व टेंट का एक हिस्सा झुलस गया।
घटना की प्राथमिक जांच में तथ्य प्रकाश में आये की उक्त टेंट के पीछे किचन मे काम करने वाले व्यक्तियों द्वारा बर्तन धोने के लिए चूल्हे में पानी गर्म किया जा रहा था, इस दौरान गैस के पास रखें कपड़े में अचानक आग पकड़ने से उक्त आग टेंट के बाहर रखे रजाई गद्दों तक पहुंच गई, जिससे रजाई गद्दों में आग लग गई, वहां रजाई गद्दों की आग से टेंट का एक हिस्से झुलस गया, जिस पर मौके पर नियुक्त फायर कर्मियों व पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल काबू पाया गया, अन्यथा कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी। आग से टेंट के बाहर रखें हुए रजाई गद्दे व अन्य सामान जल गया, साथ ही टेंट को भी नुकसान पहुंचा है। आग लगने की विस्तृत कारणों की जांच की जा रही है।
10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो के दौरान परेड ग्राउंड में सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। उक्त आयोजन को सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था में 03 क्षेत्राधिकारी, 03 निरीक्षक, 30 उ०नि०/ अ०उ०नि०, 48 हे०कां०/का०, 13 म०कां०, 01 प्लाटून 01 सेक्शन पीएसी, 40 होमगार्ड तथा 02 फायर टेंडरो की तैनाती की गई है। व आयोजन एजेंसी द्वारा भी फायर सिक्योरिटी के लिए 13 फायर गार्ड नियुक्त किए गए हैं व आयोजन स्थल पर 90 फायर एक्सटिंगयूसर लगाए गए हैं.