SSP देहरादून की सटिक रणनीति से अन्तर्राज्यीय सट्टा गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में..रायपुर राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम में GUJRAT GIANTS VS URBANRISERS HYDRABAD के बीच खेले गये क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा लगाते हुऐ 13 अभियुक्त गिरफ्तार…

अभियुक्तों के कब्जे से ऑनलाइन सट्टे में प्रयुक्त किये जा रहे 17 मोबाइल फोन तथा नगदी बरामद..

पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विभिन्न बैंको के 20 खातों में जमा किये गए 600000 /- रूपये की धनराशि को कराया फ्रिज..

..क्रिकेट वर्ड कप व LEGENTS LEAGUE के सभी मैंचो में अभियुक्तगण पंहुचे थे विभिन्न राज्यों के क्रिकेट स्टेडियम में..

युवाओं को दिग्भ्रमित होने से बचाना भी हमारी जिम्मेदारी :- एसएसपी देहरादून

देहरादून: बीते 26 नवंबर 2023 को थाना रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे LEGENTS LEAGUE क्रिकेट मैच के दौरान कई राज्यों से आनलाईन सट्टा लगाने का गिरोह सक्रीय है,जो सट्टेबाज स्टेडियम में बैठकर आनलाईन सट्टा चला रहै है.सटीक सूचना के आधार पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा थाना रायुपर व एसओजी की टीम गठित कर मैच के दौरान बिना व्यवधान उत्पन किये सटोरियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये..इसी क्रम में पुलिस टीम द्धारा  GUJRAT GIANTS VS URBANRISERS HYDRABAD के बीच 26 नवंबर 2023 को राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में खेले जा रहे क्रिकेट मैच के दौरान सटिक रणनीति से कार्यवाही करते हुये स्टेडियम के अन्दर नार्थ पवेलियन से 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया… पुलिस को अभियुक्तो के पास से ऑनलाइन सट्टे में प्रयोग किये जा रहे अलग-अलग कम्पनीयों के 17 मोबाइल फ़ोन तथा 45300/- की धनराशि बरामद की गई.. इसके अतिरिक्त पूछताछ में अभियुक्तों के विभिन्न बैंकों में ऑनलाइन सट्टे की धनराशि प्राप्त करने के लिए खोले गए 20 बैंक खातों की जानकारी प्राप्त होने पर उनमें जमा 600000/- रू को फ्रीज कराया गया.. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ़ थाना रायपुर में धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुक़दमा पंजीकृत किया गया.. 

यह भी पढ़ें 👉  दून हॉस्पिटल में आज से होगा सिर्फ कोरोना मरीजों का इलाज. अन्य बीमारी के लिए, शहर के इन अस्पतालों में की गई व्यवस्था...

 क्रिकेट स्टेडियम में बैठकर सुनियोजित तरीके चलता ऑनलाइन सट्टेबाजी का धंधा..

पुलिस की पूछताछ में पकड़े सट्टेबाजों ने बताया गया कि वे सभी काफी समय से ऑनलाईन सट्टे का धंधा करते आ रहे है.उनका एक गिरोह है.. गैंग में दो टीम काम करती है,एक टीम जहाँ क्रिकेट मैच हो रहे होते है,वहाँ का टिकट ऑनलाइन बुक कराकर मैच देखने जाती है.जबकि दूसरी टीम घर में रहकर ऑनलाईन सट्टा अन्य लोगों को खिलाते है और खेलने वालों से पैसा इक्कठा करते है.. क्रिकेट मैच स्टेडियम में देखने के लिये आनलाईन टिकट उस Row का बुक कराते है जहाँ उन्हे अपना काम करने में आसानी रहे.. गिरोह के सदस्य क्रिकेट मैच देखने के लिये फ्लाईट ट्रेन व बस का प्रयोग कर पहुंचते है,जिसके लिये गिरोह के सदस्य मिलकर किराया खाने रहने का पैसा इक्कठा कर प्रयोग करते है. अपने ग्राहकों से एडवांस में भी ऑनलाईन सट्टा लगाने के लिये भी रूपये लिये जाते है,जो टीम लाइव मैच देख रही होती है वह मैच के दौराने घर बैठे अन्य सदस्यों से फोन से लगातार बात कर मैच की पल-पल की जानकारी देते है,जिसे सट्टे की भाषा में लाईन चल रही है बोलते है.. घर बैठा सदस्य उसी आधार पर सट्टा खिलवाता है. टीवी व मोबाईल में लाईव मैच में और स्टेडियम में सीधे चल रहे मैच में 5-7 सेकेण्ट का अंतर होता है,जिससे हमें टीवी व मोबाईल में चल रहे लाईव मैंच से पहले ही पता चल जाता है,की मैच में हर बॉल में क्या हो रहा है.. जिसका फायदा उठाकर हम हर बॉल में आउट होने सीक्स व चौका मारने पर व नो बॉल व वाईड बॉल होने पर हम ग्राहक को उसी हिसाब से भाव देते है.जिससे सट्टे में हमें काफी फायदा होता है.इसके अलावा गेम चेनजर के समय पर हम सट्टे का भाव बढाकर या घटाकर ग्राहको को खिलाते है..पुलिस पूछताछ में सटोरियों ने यह भी बताया कि वह लोग इससे पहले  वर्ल्ड कप का मैच व LEGENDS LEAGUE का मैच देखने के लिये फ्लाईट व ट्रेन से धर्मशाला हिमाचल,फिरोज शाह कोटल दिल्ली,अहमदाबाद गुजरात, लखनऊ उ0प्र0,वानखेडे मुम्बई, ईडन गार्डन कोलकता,पुणे, अम्बाला,गये थे.यहाँ पर भी कई लाख रूपये सट्टा खेल कर कमाये..लेकिन अभी तक वह लोग कभी पकड़े नहीं गये.. 

यह भी पढ़ें 👉  सख़्ती: "ड्रिंक एण्ड ड्राइव" पर दून पुलिस का कसा शिकंजा..बीते वीकेंड में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 42 व्यक्तियों के खिलाफ MV Act एक्ट में कार्रवाई..सभी वाहनों को सीज कर DL निरस्तीकरण की कार्रवाई....

 गिरफ्तार सट्टेबाज

1. शबी अल हसन जाफरी पुत्र मुजफफर हुसैन शाह निवासी ग्राम गुरसयी थाना हरनी जिला punch  जम्मू कश्मीर..

2. शिवकांत पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम कोटरा पो0 पंडरावा थाना पियानी जिला हरदोई उ0प्र0. 

3. क्षितिज पुत्र सुमित निवासी ए-90 गोविन्दपुरी दिल्ली उम्र 18 वर्ष.

4. मनोहर लाल पुत्र हरीलाल निवासी कोठीपुरा थाना/जिला बिलासपुर हि0प्र0 ..

5. अंकित कुमार पुत्र प्रकाश चन्द उम्र 24 वर्ष निवासी गांव राजपुरा तहसील सदर जिला बिलासपुर हि0प्र0  .

यह भी पढ़ें 👉  कुख्यात सुनील राठी के गुर्गे को भारी असले सहित हरिद्वार पुलिस ने धर दबोचा..50 लाख फ़िरौती  मामला

6. सूरज पुत्र शिवराम निवासी ग्राम राडौल थाना सदर विलासपुर हि0प्र0 उम्र 26 वर्ष ..

7. चन्दन पुत्र लखनपाल निवासी कोठीपुरा थाना सदर जिला बिलासपुर हि0प्र0 उम्र 23 वर्ष ..

8. अभिषेक पुत्र हरीदास उम्र 24 वर्ष निवासी गांव नोवा थाना सदर बिलासपुर जिला बिलासपुर हि0प्र0 ..

9. अजय पुत्र देवेन्द्र कुमार उम्र कोठीपुरा थाना सदर जिला बिलासपुर हि0प्र0 ..

10. शहनवाज पुत्र रईस निवासी वुडन सिटी हयात कालोनी सहारनपुर उ0प्र0 ..

11. मुन्ताज पुत्र दिलशाद निवासी खाताखेड़ी इस्लामाबाद थाना मंडी जिला सहारनपुर उ0प्र0 ..

12. अनिकेत चैहान पुत्र दत्तात्रेय चैहान उम्र 23 वर्ष निवासी गांव पंडरपुर थाना पंडरपुर जिला सीतापुर महाराष्ट्र ..

13. गौरव सिंह पुत्र विमलेश सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कोटरा थाना पिहानी जिला हरदोई उ0प्र0..

बरामदगी 

A. बरामद मोबाइल फोन -17

1.  Mobile REALME- 07

2.  Mobile samsung -02

3.  Mobile one plus-01

4.  Mobile नथिंग -01

5.  Mobile IPHONE 14 -01

6.  Mobile REDme -01

7.  Mobile IQ-  02

8.  Mobile Apple 15 Pro-  01

9.  Mobile Vivo-  01

 B.  सीज़ बैंक acc- 20

 जमा धनराशि कुल 600000/- rs

1. J & K BANK – 01

2. HDFC BANK- 03

3. Mahindra  bank – 01

4. Bandhan Bank – 01

5. Pnb bank- 02

6. Himachal GRHAMIN BANK – 03

7. AXIS BANK – 01

8. STATE BANK OF INDIA- 05

9. UCO BANK – 01

10. ICICI BANK- 01

11. Indian bank- 01

C. नगद – 45300/-rs

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें