गैंगस्टर अमरदीप चौधरी हत्याकांड का हरिद्वार पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया खुलासा.. असला सहित मेरठ के तीन बदमाश गिरफ्तार

आपसी विवाद बना हत्या की वजह

कनखल राजा गार्डन स्थित आरोपी के निजी आवास में हुई थी वारदात.

हत्याकांड में शामिल तीनों अभियुक्त दबोचे, हत्या में प्रयुक्त अस्लाह व राउंड बरामद.

 हरिद्वार में बीते रोज कनखल जगजीतपुर के राजा गार्डन में स्थित एक निजी आवास में बदमाशों द्वारा गैंगस्टर अमरदीप चौधरी की गोली मारकर हत्या मामले का कुछ ही घंटों में हरिद्वार पुलिस ने खुलासा कर उत्तर प्रदेश मेरठ के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. शिकंजे में आए बदमाशों से हत्या में प्रयुक्त असला (पिस्टल)और गोलियां बरामद हुई है.. इस घटना में हमलावरों की गोलीबारी में अमरदीप की मौत हो गई थी जबकि उसके कई अन्य मित्र  घायल हो गए थे. पुलिस खुलासे के मुताबिक अमरदीप की हत्या की वजह आपसी विवाद और रंजिश का कारण रही.

यह भी पढ़ें 👉  सख़्ती:यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चला दून पुलिस का डंडा..ओवर लोडिंग में 34 डम्पर/ट्रकों सहित 02 यूटिलिटी वाहनों को किया सीज..

अभियुक्तों का विवरण

1. राज कुमार मालिक 

2. मानू मालिक पुत्र राज कुमार मालिक 

3. हर्षदीप मालिक पुत्र राज कुमार मलिक 

समस्त निवासी ग्राम रेहवती थाना मवाना मेरठ उ0प्र0 हाल जगजीतपुर कनखल हरिद्वार

यह भी पढ़ें 👉  जांच में लापरवाही बरतने आरोप में दरोग़ा सस्पेंड..

 हरिद्वार पुलिस के अनुसार मृतक अमरदीप के भाई की पत्नी शैफाली वैश की तहरीर पर थाना कनखल में अभियुक्त राजकुमार मलिक, मानू मलिक उर्फ गोली व हर्षदीप मलिक समस्त निवासीगण निकट ओलिविया स्कूल जगजीतपुर कनखल के खिलाफ धारा 302/307/34 IPC में मुक़दमा पंजीकृत किया गया था.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: 2014 में देहरादून आदर्शनगर हत्याकांड के दोषी,हरमीत सिंह को फाँसी ।अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की कर दी थी हत्या। ये था पूरा मामला...

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें