हरिद्वार: उत्तराखंड में नशा तस्करों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. मंगलौर कोतवाली पुलिस ने 1 लाख 14 प्रतिबंधित अल्प्राजोलम टैबलेट के साथ 02 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया हैं. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से यह नशीली दवाएं धर्म नगरी हरिद्वार के मेडिकल स्टोरों में सप्लाई के लिए दुपहिया वाहनों से लाई जा रही थी. ऐसे में हरिद्वार के कई मेडिकल स्टोर अब कानूनी कार्रवाई की जद में आ गए हैं.
धर्म नगरी में जहर घोलने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा: SSP
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक देवभूमि को नशा मुक्त बनाने के लिए हरिद्वार पुलिस धरातल पर बड़े स्तर पर काम कर रही है.धर्मनगरी में जहर घोलने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. एक-एक कर ऐसे ड्रग्स पेडलरों को सलाखों के पीछे भेजने का सिलसिला जारी रहेगा.
कई मेडिकल स्टोर आ सकते हैं कार्यवाही की जद में:SSP
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक उत्तराखंड मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्यवाही चल रही है.इसी क्रम में मंगलोर थाना क्षेत्र चेकिंग के दौरान 02 नशा तस्कर इस्तकार व विनीत को बाइक व स्कूटर से नशीली दवाइयों की तस्करी करते हुए धर दबोचा गया.अभियुक्तों के कब्जे से 1 लाख 14 हजार नशीली प्रतिबंधित अल्प्राजोलम टेबलेट बरामद की गई हैं. तस्कर नशे की दवाइयां मुजफ्फरनगर से लाकर हरिद्वार के मेडिकल स्टोरों में सप्लाई की जाती थी.ऐसे सभी मेडिकल स्टोरों को चिन्हित किया जा रहा है.
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- इस्तकार पुत्र निसार अहमद निवासी लाला वाली गली पुरानी तहसील रुड़की कोतवाली गंगनहर.
2 विनीत पुत्र रामकुमार निवासी गली नंबर 2 दक्षिणी कृष्णापुरी कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर
बरामदगी
1- अल्प्राजोलम टैबलेट- 1 लाख 14 हजार
2- मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस- 01
3- स्कूटर- 01