हादसा: भीषण बस दुर्घटना..एसएसपी दून ने स्वयं मौके पर पहुँच राहत बचाव का जायजा लेकर अस्पताल में घायलों से की मुलाकात..जांच के आदेश…

देहरादून: शिमला बाईपास रोड के सिघनी वाला में यात्रियों से भरी बस लोडिंग ऑटो से जबरदस्त तरीके से टकरा पलटी गई.इस भीषण दुर्घटना में एक मासूम बच्चे सहित दो की मौके पर मौत हो गई..बस में स्कूली बच्चे और कई यात्री सवार थे,जिनमें से 14 लोग बुरी तरह घायल हुए.. घायलों ग्राफिक एरा हॉस्पिटल उपचार के लिए भर्ती कराया गया.. दुर्घटनाग्रस्त हुई बस ISBT से  हरबर्टपुर विकास नगर चलने वाली सिटी बस थी.वही अब पुलिस जांच में इस पूरे दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार से आ रही बस सामने से आ रहे ऑटो से टकराकर बुरी पलटी. इसका नजारा दिख रहा .. घटना होते ही बस में सवार स्कूली बच्चे और यात्रियों की चीख पुकार से अफरा तफरी मची.. वही घटना की सूचना मिलते ही देहरादून पुलिस की कई टीमें स्थानीय लोगों की मदद से राहत- बचाव में जुटी. एंबुलेंस के जरिए घायल हुए लोगों को झाझरा स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्यों का निरीक्षण कर बचाव कार्य तेज किया गया.इतना ही नहीं एसएसपी ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों से मुलाकात कर उनका ढांढस बांधा.. संबंधित पुलिस अधिकारियों को पूरे हादसे की जांच के आदेश दिए..

यह भी पढ़ें 👉  पटवारी पेपर लीक प्रकरण में हरिद्वार SIT ने 50 हजार के इनामी को दबोचा..गिरफ्तार अभियुक्त- वन दरोगा और JE पेपर लीक का भी आरोपी..

CCTV फुटेज..

पुलिस की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक बच्चा और एक व्यक्ति सहित दो लोगों की मौत हुई है. 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.. एसएसपी देहरादून अजय सिंह मौके पर रवाना हुए..

यह भी पढ़ें 👉  *उत्तराखंड में बीजेपी रिटर्न* भाजपा को 48 सीटें, तो कांग्रेस 18 में सिमटी 4 अन्य जीते.. *देखिए किस विधानसभा में किसने मारी बाज़ी..*

पुलिस के अनुसार आज दिनांक 07/04/2025 को 112 के माध्यम से थाना सहसपुर को सूचना प्राप्त हुयी कि सिघंनीवाल क्षेत्र में एक बस सड़क में पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, उक्त सूचना पर थाना सहसपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया गया। मौके पर पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से बस में फंसे घायलों को बाहर निकालकर तत्काल उपचार हेतु ग्राफिक ऐरा अस्पताल भिजवाया गया। जहाँ डॉक्टर द्वारा बस सवार 01 व्यक्ति तथा एक बच्चे को मृत घोषित किया गया। उक्त दुर्घटना मे 14 लोग घायल हुए है, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। दुर्घटनाग्रस्त बस विकासनगर से देहरादून की ओर आ रही थी, जो सिहनीवाला के पास सामने से आ रहे एक लीडर वाहन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के सूचना एसएसपी देहरादून तत्काल घटनास्थल को रवाना हुए। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है..

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग लड़की को डरा- धमकाकर उसके साथ डेढ़ साल से बलात्कार करने वाले आरोपी शाबिर मलिक को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार.. तंग आकर पीड़िता एक पहले ही की पुलिस में शिकायत.. 

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें