डॉक्टरों की फ़र्जी डिग्री मामलें में मास्टरमाइंड इमलाख से यूक्रेन MBBS सहित देशभर की 1200 जाली डिग्रियां बरामद,टिहरी से एक और नक़ली डॉक्टर गिरफ्तार..

BAMS फर्जी डॉक्टर डिग्री मामले में एक के बाद एक चौकानेवाले मामले सामने आ रहे हैं. अब इस गोरखधंधे के मास्टरमाइंड इमलाख के कब्जे से यूक्रेन से जारी MBBS सहित 1200 तरह की फर्जी डिग्रियां बरामद हुई है.इतना ही नहीं तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान अभियुक्त की निशानदेही पर देश-विदेश के मेडिकल कॉलेजों की लेटर पैड और 51 मोहरें आदि बरामद की गई है. दस्तावेजों का अवलोकन करने पर इनमें से कुछ दस्तावेज यूक्रेन से जारी एमबीबीएस की डिग्री भी हैं.

पुलिस धरपकड़ के बावजूद गिरफ्तार डॉक्टर टिहरी में कर रहा था प्रेक्टिस

वहीं दूसरी तरफ इसी फर्जी डिग्री गिर हो से बीएएमएस की फर्जी डिग्री लेकर टिहरी गढ़वाल में क्लीनिक चला कर प्रेक्टिस करने वाले नकली डॉ राजेंद्र प्रसाद उनियाल पुत्र रामदास उनियाल को इस फर्जीवाड़े में गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्त में आया अभियुक्त राजेंद्र प्रसाद मूल रूप से ग्राम मजगांव, थाना चंबा, जनपद टिहरी गढ़वाल का रहने वाला है. पुलिस खुलासे के मुताबिक अभियुक्त राजेंद्र प्रसाद ने पूर्व में गिरफ्तार फर्जी डॉक्टर अनुराग नौटियाल के माध्यम से 2017 में मास्टरमइंड इमलाख से मुलाकात बीएएमएस की फर्जी डिग्री प्राप्त की..

मास्टरमाइंड इमलाख की निशानदेही पर बरामद फ़र्ज़ी डिग्रियों का ब्यौरा.

01-दिल्ली

(1) मेडिकल काऊंसिल आँफ इन्डिया का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट – 75  

(2) टीएमएई सोसाईटी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एन्ड हास्पिटल के इनटर्नशिप सर्टिफिकेट – 06 

(3) उच्चतर माध्यमिक शिक्षा मन्डल दिल्ली के माईग्रेशन सर्टिफिकेट व अंक पत्र – 05 

यह भी पढ़ें 👉  दून पुलिस को होशियारी दिखानी पड़ गयी भारी..अब आयी जेल जाने की बारी..पुलिस कप्तान की सख्ती से बंद हुए अवैध खनन से परेशान होकर IPS अधिकारी बनकर दबाव बनाने वाला गिरफ्तार.. 

02- बिहार:-  

(1) राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद, बिहार के विभिन्न नामों के निबन्धन प्रमाण, मार्कशीट व प्रोविजनल सर्टिफिकेट , गृह चिकित्सक प्रमाण पत्र व अन्य – 132 

(2) राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद, बिहार के गृह चिकित्सक प्रमाण पत्र व अन्य-28 

(3) बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविघालय के चिकित्सा दक्ष प्रमाण पत्र – 03 बंडल 

(4) विभिन्न चिकित्सा प्रमाण पत्र पत्रावली – 03  

(5) रविन्द्रनाथ मुखर्जी आयुर्वेदिक कालेज मोतिहारी के खाली पत्राचार प्रिन्टेड लिफाफे –  30  

(6) बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविघालय के विभिन्न अभ्यर्थियों के नाम जारी चिकित्सा दक्ष प्रमाण पत्र – 21   

(7) बी.आर.ए. बिहार यूनिवर्सिटी मुज्जफरपुर के विभिन्न नामों के अंकपत्र – 41  

(8) राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद, बिहार के गृह चिकित्सक प्रमाण पत्र व अन्य – 28 

(9) राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद, बिहार के विभिन्न नामों के निबन्धन प्रमाण – 14 (10) बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविघालय के विभिन्न नामों के प्रोविजनल सर्टिफिकेट  

    अभ्यर्थियों के नाम जारी – 13 वर्क   

(11) बिहार यूनिवर्सिटी मुज्जफरपुर के खाली अंकपत्र बुकलेट – 02 बुकलेट 

(12) बी.आर.ए. बिहार यूनिवर्सिटी मुज्जफरपुर के खाली अंकपत्र – 07 बुकलेट 

(13) मगध यूनिवर्सिटी बोध गया की अंकपत्र बुकलेट – 03 बुकलेट 

(14) मगध विश्वविघालय के दो प्रमाण पत्र – 02 खाली बड़े 

(15) रविन्द्रनाथ मुखर्जी आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविघालय मोतिहारी खाली पैड – 03 बुकलेट 

(16) श्री रविन्द्रनाथ मुखर्जी आयुर्वेदिक कालेज व अस्पताल मोतिहारी की खाली बुकलेट – 01 बुकलेट 

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: उत्तराखंड सरकार ने बदले इन तीन स्टेडियम के नाम. ये है नए नाम ,आदेश जारी..

(17) राजकीय तिब्बी कालेज एवं अस्पताल कदम कुआँ पटना बिहार खाली लेटर हेड – 01 बंडल 

03- उत्तर प्रदेश 

(1) चै0 चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ के शिक्षा सम्बन्धी प्रमाण पत्र व अंक तालिकाऐं – 20 

(2) उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 की विभिन्न नामों की अंकतालिकाऐं व सर्टिफिकेट्स व प्रमाण पत्र – 63 

(3) टीईटी उ0प्र0 के प्रमाण पत्र – 06

(4) आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बी चिकित्सा बोर्ड उ0प्र0 के पंजीयन प्रमाण पत्र – 15 

(5) स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट्स व अंकतिकाऐं व टीसी उ0प्र0 – 03 पैड  

(6) आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बी चिकित्सा बोर्ड उ0प्र0 के प्रिन्टेड खाली लिफाफे – 16  

(7) आयुर्वेदिक तथा यूनानी चिकित्सा उ0प्र0 के प्रिन्टेड खाली सफेद लिफाफे – 18 

(8) आयुर्वेदिक तथा यूनानी चिकित्सा उ0प्र0 के प्रिन्टेड खाली खाकी लिफाफे – 01 बंडल

(9) विभिन्न पत्राचार पत्रावली – 01 बंडल .

04- राजस्थान :

(01) गीतांजली इन्स्टीट्यूट आफ फार्मेसी उदयपुर के सफेद लिफाफे खाली – 02 बंडल 

(02) गीतांजली यूनिवर्सिटी के डिप्लोमा, मार्कशीट अन्य दस्तावेज निर्गत नाम से – 85 

(03) जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविघाय के विभिन्न अंकपत्र- 10  

(04) जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविघालय के वैरिफिकेशन फार्म – 01  

(05) जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविघालय डिप्लोमा व अंक पत्र – 15 

(06) गीतांजली यूनिवर्सिटी की वर्ष 2018 की फार्मेसी की विभिन्न नामों की अंकतालिकाऐं व डिप्लोमा-16 

(07) विभिन्न अभ्यर्थियों के  चिकित्सा सम्बन्धी आवेदन पत्र व अन्य कागजात- 136 छायाप्रति 

यह भी पढ़ें 👉  आफत: पहाड़ी से गिरते पत्थर ,भागकर जान बचाते लोग ..वीडियो वायरल

(08) जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के प्रिन्टेड सफेद छोटे लिफाफे – 01 बंडल 

(09) गीतांजली इन्स्टीट्यूट आफ फार्मेसी उदयपुर के पीले लिफाफे खाली – एक बंडल 

(10) जोधपुर यूनिवर्सिटी राजस्थान के अन्य पत्राचार पत्रावली – 38 वर्क छायाप्रति 

(11) गीतांजली फार्मेसी राजस्थान का लेटर हेड पत्राचार – 21 वर्क .

05- कर्नाटका.

(1) अंकतालिकाऐं, राजीव गाँधी यूनिवर्सिटी कर्नाटका, मूल  विभिन्न नामों के – 50 

(2) राजीव गाँधी यूनिवर्सिटी कर्नाटका की प्रोविजनल डिग्रीयाँ व डिग्रियां – 29  

(3) राजीव गाँधी यूनिवर्सिटी कर्नाटका लेटर हेड – 01 बंडल 

(4) लेटर हेड कर्नाटका आयुर्वेदिक इन्सटीट्यूट – 01 बंडल 

(5) टीएमएई आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज का लेटर हेड – 01 पैड 

(6) राजीव गाँधी यूनिवर्सिटी आँफ हेल्थ साईंस कर्नाटका के अंकपत्र प्रमाण पत्र – 131  

(7) श्री सीबी गुट्टल आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एन्ड हास्पिटल के प्रिन्टेड खाली लिफाफे – 01 बंडल 

(8) एक बंडल विभिन्न कर्नाटका के चिकित्सा बोर्डों के खाली लिफाफे – 01 बंडल .

06- यूक्रेन 

(1) सर्टिफिकेट मिनिस्ट्री आॅफ पब्लिक हेल्थ आॅफ यूक्रेन, ओडिसा स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी  व डिप्लोमा व अन्य – 08 वर्क  

07- अन्य 

(1) एक बंडल विभिन्न चिकित्सीय प्रमाण पत्र – 01 बंडल 

(2) चरित्र प्रमाण पत्र खाली, मुहर लगे, व भरे हुये – 08 वर्क 

(3) विभिन्न राज्यों बोर्डों, विश्वविद्यालयों के अंकपत्र, प्रमाण पत्र व अन्य दस्तवेज मूल – 20  

(4) विभिन्न राज्यों बोर्डों, विश्वविद्यालयों के अंकपत्र, प्रमाण पत्र व अन्य दस्तवेज – 05 बंडल  

08- 51 विभिन्न मोहरें.

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें