नशीली दवाओं के दो तस्कर STF की गिरफ्त में,लाखों की अवैध दवाएं बरामद,गिरफ्तार तस्कर D-फार्मा का छात्र.

देहरादून/रुड़की:उत्तराखंड STF की A.N.T.F. (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) टीम ने रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में छापेमारी और धरपकड़ के दौरान 10 लाख रूपए की प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो नशा तस्करों को धर दबोचा है. साहिबे ए आलम और जुबेर नाम के इन दोनों ड्रग्स तस्करों के कब्ज़े से 74440 अवैध नशीली गोलियां (एल्प्राजोलम की टेबलेट्स और ट्रामाडोल के कैप्सूल) बरामद किए गए हैं.. 23 वर्षीय अभियुक्त साहिब ए आलम पुत्र नवाबजान,मूल रूप से मुरादाबाद (यूपी)रहमतनगर का रहने वाला हैं. वही उसका साथी जुबेर पुत्र सिराज अहमद भी मुरादाबाद का ही रहने वाला.  एसटीएफ ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में NDPS एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया हैं..

यह भी पढ़ें 👉  ADG की सख्ती: विवेचना में लापरवाही बरतने वाले रुड़की दरोगा सस्पेंड,ज्वालापुर दारोग़ा के खिलाफ जांच के आदेश,पीड़ित को देर में न्याय मिलने से न्याय का कोई महत्व नहीं:ADG,LO 

गिरफ्तार नशा तस्कर डी- फार्मा का छात्र:STF

STF के अनुसार प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला 23 वर्षीय नशा तस्कर-साहिब ए आलम वर्तमान समय में अमरोहा (यूपी) के एक कॉलेज से डी–फार्मा की पढ़ाई कर रहा है.. एसटीएफ गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से  हुए पूछताछ के आधार पर उनसे जुड़े नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाकर आगे की कार्यवाही को जारी रखें हुए हैं..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून SSP के निर्देश पर देर रात चले अभियान में अवैध खनन व ओवर लोडिंग के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई..ओवरलोडिंग में 16 डम्पर किये सीज..50 डम्परों का MV एक्ट में चालान..अवैध खनन व ओवर लोडिंग को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: एसएसपी देहरादून..

नशे के खिलाफ STF एसएसपी की एक बार फिर जनता से अपील..

STF एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत लगातार उनकी टीमें नशा तस्करी की रोकथाम को लेकर कार्रवाई में जुटी हैं.इसी क्रम में रुड़की क्षेत्र से नशीली अवैध दवाओं के दोनों तस्करों को धर दबोचा है.एसएसपी ने एक फिर जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे. किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें. वही तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिए तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या STF उत्तराखंड से इन नम्बर में संपर्क करें. 0135-2656202,9412029536.. एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखेंगी.

यह भी पढ़ें 👉  34वें सडक सुरक्षा माह का पुलिस लाइन देहरादून में SSP देहरादून ने किया गया विधिवत शुभारंभ…सड़क सुरक्षा माह के दौरान दून पुलिस द्वारा स्कूलों/ शिक्षण संस्थानों सहित अन्य स्थानों पर समाज के हर वर्ग को प्रशिक्षण/जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति  जागरूक किया जाएगा…

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें