पटवारी पेपर लीक प्रकरण में हरिद्वार SIT ने 50 हजार के इनामी को दबोचा..गिरफ्तार अभियुक्त- वन दरोगा और JE पेपर लीक का भी आरोपी..

हरिद्वार: पटवारी पेपर लीक मामले में हरिद्वार SIT ने 50 हजार के इनामी अभियुक्त को रुड़की के भगवानपुर से गिरफ्तार किया है.पुलिस की गिरफ्त आया अभियुक्त डेविड वर्ष 2021 में वन दरोगा भर्ती पेपर लीक प्रकरण में ब्लूट्रुथ के जरिए नकल कराने के आरोप में भी जेल जा चुका है.आरोपी डेविड पुत्र साधु राम हरिद्वार जनपद के बाकरपुर,थाना लक्सर का रहने वाला हैं..नौकरी के नाम पर ठगी मामले में अभियुक्त के खिलाफ थाना लक्सर में मुकदमा दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें 👉  दुर्घटना: कालसी से रोहडू के बीच पिकअप वाहन गहरी खाई में जा गिरा..02 की मौत,01 को SDRF ने रेस्क्यू कर बचाया…

अभ्यर्थियों से लाखों पर वसूल बिहारीगढ़ रिसॉर्ट में हुई नकल की तैयारी

SIT के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर पटवारी/लेखपाल भर्ती में अभ्यर्थियों से लाखों रुपए वसूलने के उपरांत उनके एजुकेशन डॉक्युमेंट प्राप्त कर उन्हें बिहारीगढ़ स्थित रिसॉर्ट में परीक्षा की तैयारियां कराई थी.ऐसे में इस मामलें में गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था.हालांकि अभियुक्त डेविड के विरुद्ध न्यायालय स्पेशल जज सतर्कता देहरादून द्वारा गिरफ्तारी का अधिपत्र जारी किया गया था.इसके बाद गढवाल आईजी करण सिंह नगन्याल द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए 50,000/- (पचास हजार रुपए) का इनाम घोषित किया गया था.

यह भी पढ़ें 👉  “PRIDE OF DOON AWARD" से नवाज़े गए देहरादून SSP-अजय सिंह…कानून व्यवस्था बेहतर करने एवं पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग को सम्मान…

JE भर्ती परीक्षा पत्र लीक का भी आरोपी हैं डेविड:SIT

हरिद्वार SIT के अनुसार अभियुक्त डेविड द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर जे.ई.भर्ती परीक्षा में भी अभ्यर्थियों से लाखों रुपये वसूल कर प्रश्न पत्र लीक किये जाने और षड़यन्त्र में शामिल होने की पुष्टि जांच में हुयी है..इतना ही नहीं वन दरोगा भर्ती पेपर लीक प्रकरण में अभियुक्त डेविड ब्लूट्रुथ से नकल कराने के मामले में जेल भेजा गया था.साथ ही नौकरी के नाम पर ठगी कर रकम ऐठने का मामला प्रकाश में आने बाद अभियुक्त डेविड के खिलाफ कोतवाली लक्सर में  मुकदमें दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड के 10वी और12वी में जो है होनहार, उन्हें लेपटॉप के लिए 40 हज़ार देगी सरकार. डीबीटी के माध्यम से खातों में आएंगे पैसे..

हर नकल माफ़िया सलाखों के पीछे भेजना हमारा लक्ष्य:हरिद्वार,SSP

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक S.I.T. की जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है,ऐसे में हमारा लक्ष्य हर नकल माफ़िया दोषी को सलाखों के पीछे भेजना हैं.

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें