देहरादून:ऋषिकेश आईडीपीएल खाली कराने को लेकर जिला प्रशासन और वन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.जो मकान खाली हो रहे हैं उनको प्रथम चरण के अनुसार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भारी विरोध के बावजूद भी रविवार से शुरू हो चुकी है.ऐसे में जिलाधिकारी सोनिका ने एक बार फिर आईडीपीएल में काबिज लोगों से अपील करते हुए कहा है कि समय रहते IDPL से भवन खाली करना ही बेहतर हैं. ताकि कानूनी प्रक्रिया प्रभावित ना हो. डीएम ने एक बार फिर यह बात दोहराते हुए कहा कि आईडीपीएल ने काफ़ी समय पहले पत्राचार के माध्यम से यह बात स्पष्ट तौर पर कह दिया हैं कि जिस तरह से उन्हें फारेस्ट डिपार्टमेंट के माध्यम से लैंड मिली थी उसी तरह से वन विभाग को ये प्रॉपर्टी वापस कर दी जाए.ऐसे में आईडीपीएल और फॉरेस्ट दोनों की तरफ से जो पत्र मिला था.उसी के आधार पर प्रथम चरण में जो घर खाली हो गए थे उनका ध्वस्तीकरण कराया गया हैं.
अपील के तहत लोग अब अपने स्तर से मकान खाली कर रहे हैं :DM
जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि आईडीपीएल को खाली कराने की प्रक्रिया पिछले दो माह से प्रचलित है. लगातार वन विभाग और प्रशासन की तरफ से अपील की जा रही है कि लोग समय रहते स्वेच्छा से जगह खाली कर दें. ताकि कानूनी कार्रवाई ने किसी तरह की बाधा ना आए. यही वज़ह हैं कि कई लोग अब अपने स्तर से भवन खाली भी कर रहे हैं..इसके अलावा वन विभाग प्रतिदिन एलाउंसमेंट कर लोगों से स्वेच्छा अनुसार समय से IDPL को खाली करने की अपील कर रहा है..