
जाम और उमस के कारण बेहोश हुए कावंड यात्रीयों को खुद संभाल अस्पताल पहुंचाया.
कांवड यात्रियों के स्वागत से लेकर उनकी सुगम यात्रा सहित उनकी हर सम्भव सहायता के लिये स्वंय आगे रहकर संभाल रहे मोर्चा एसएसपी..
ऋषिकेश क्षेत्र में श्यामपुर फाटक पर ट्रैन के कारण लगे भीषण जाम को खुलवाने एसपी ऋषिकेश के साथ स्वंय मौके पर पहुँचे एसएसपी दून..
देहरादून: कांवड़ यात्रा के अंतिम पड़ाव में पहले से कई गुना लाखों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालुओं का सैलाब हरिद्वार व ऋषिकेश से गंगाजल लेकर नीलकंठ महादेव जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं. आलम में जहाँ-तहाँ भीषण भीड़ लगी हुई हैं.ऐसे में सड़कों पर यातायात बहाल करने के साथ सुरक्षा व्यवस्था और तमाम तरह के पुलिसिंग व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने एसएसपी देहरादून अजय सिंह स्वयं मैदान में डटे हुए हैं. कांवड यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने व उनकी हर सम्भव सहायता के लिये अधीनस्थ अधिकारियों को भी निर्देश दिये गए हैं.. इसी बीच 21 जुलाई 2025 को कावंड मेले का अन्तिम सोमवार होने के कारण भारी संख्या में डाक कावंडियों व कावंड यात्रा में आये अन्य श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिये नीलकण्ठ जाने के कारण ऋषिकेश क्षेत्र में यातायात का दबाव काफी बढ गया था. इस दौरान श्यामपुर फाटक पर ट्रेन के गुजरने के कारण मौके पर फाटक बंद होने से उक्त मार्ग पर भीषण जाम की स्थिती उत्पन्न हो गयी थी.ऐसी स्थिति में एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने स्वंय मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन किया गया. साथ ही उपस्थित अधिकारियों को यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये..




कांवड़ यात्रा वाले सड़कों पर व्यवस्था बनाने के दौरान सोमवार दोपहर एसएसपी देहरादून की नजर मोटर साइकिल सवार एक श्रद्धालु पर पडी,जो जाम और उमस के कारण लगभग बेहोश अवस्था में था.ऐसे में एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल उक्त श्रद्धालु के पास पहुंचकर गिरती मोटर साइकिल को संभालते हुए श्रद्धालु को मोटर साइकिल से नीचे उतारा.इसके बाद उस श्रद्धालु का बी0पी0 लो होने के कारण उसे नीबूं पानी व अन्य पेय पदार्थ पिलाते हुए प्रार्थमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया.. वही इस दौरान उक्त श्रद्धालु की मोटर साइकिल को एसएसपी द्वारा स्वंय पैदल धकेलते हुए सडक के किनारे पार्क किया गया.ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जा सके..
वही दूसरी तरफ एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को कावंड श्रद्धालुओं की हर सम्भव सहायता के लिये तत्पर रहने,और हुडदंग करने वालों से सख्ती से निपटने के भी निर्देश दिये गये..