कुदरत का इंतक़ाम:प्रेम-प्रसंग में बेवफाई देख दिल्ली निवासी प्रेमिका ने भाई की मद्दत से मसूरी होटल में प्रेमी की निर्मम हत्या…

देहरादून: इश्क़ में बेवफाई नज़र आयी प्रेमिका ने प्रेमी को सोची समझी साजिश के तहत बेरहमी से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया.जिहाँ मसूरी के भट्टा गाँव स्थित होटल में गला रेतकर हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए देहरादून पुलिस ने दिल्ली करोल बाग (शाहीन बाग-बाटला हाउस) निवासी क़ुदरत और उसके भाई अब्दुल्ला को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. साजिश के तहत की गई इस हत्याकांड में दोनों भाई-बहन आरोपियों के कब्जे से पुलिस को वारदात में प्रयुक्त धारदार चाकू,खून से सना दुपट्टा,बेड की चादर,तकिया और घटना में प्रयोग की गई कार को भी बरामद किया हैं.मामला 9 सितंबर 2023 का है,जब मसूरी से पहले भट्टा गांव स्थित होटल “रोटी चाय 7 नाइट” के कमरा 106 में धारदार हथियार से रुड़की निवासी कपिल चौधरी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया था. दून पुलिस ने इस सनसनीखेज मर्डर का खुलासा करने के लिए घटना स्थल से लेकर  दिल्ली तक सीसीटीवी और सर्विलांस के जरिए इन्वेस्टिगेशन कर 12 सितंबर 2023 की सुबह हरिद्वार इलाकें से दिल्ली के शाहीन बाग निवासी मृतक कपिल चौधरी की प्रेमिका कुदरत और उसके भाई अब्दुल्ला को पर्याप्त सबूत के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

बाइट:दलीप सिंह कुँवर,DIG/SSP देहरादून.

कपिल की बेवफाई मुझे नामंजूर थी: कुदरत (प्रेमिका)

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुँवर के अनुसार ये पूरा हत्याकांड  प्रेम-प्रसंग में बेवफाई से जुड़ा है. दिल्ली शाहीन बाग निवासी कुदरत रुड़की में रहने वाले कपिल से बेइंतहा प्यार करती थी इसके लिए उसने कपिल का नाम अपने बाजू में गुदवाया हुआ था. दोनों ही लंबे समय से प्रेम प्रसंग के बीच शारीरिक संबंध से भी जुड़े हुए थे. कुदरत जानती थी कि कपिल हिंदू जाति से है इसके बावजूद वह उसे बेइंतहा प्यार करती थी.प्रेमिका कुदरत ने अपने परिवार को कपिल का नाम सलमान बताकर उन्हें शादी करने के लिए मनवा लिया था. लेकिन दूसरी तरफ कपिल पिछले 2 साल से कुदरत के साथ प्रेम प्रसंग और शादी करने का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाता रहा. पुलिस इतना ही पुलिस जांच के अनुसार नशे का आदि कपिल प्रेमिका कुदरत के साथ कई बार मारपीट भी करता था. एक दिन कपिल ने अपनी बेवफाई जाहिर करते हुए कुदरत से साफ कह दिया कि वह अपने परिवार वालों के कहने अनुसार जल्द ही दूसरी लड़की से शादी करने वाला हैं.कपिल बात सुन परेशान हो उठी. कुदरत ने कपिल को लगातार समझाने की कोशिश की.लेकिन वह बिल्कुल नहीं माना. इधर कुदरत ने जब पूरी बात अपने भाई अब्दुल्ला को बताई,तो दोनों भाई-बहन ने कपिल चौधरी को जान से मारने की योजना बनाई.प्रेमिका कुदरत ने कपिल को मसूरी घूमने के लिए बुलाया.तय समयानुसार दोनों भाई बहन 8 सितंबर 2023 की शाम दिल्ली से बस में सवार होकर 9 सितम्बर तड़के हरिद्वार पहुंचे,यहाँ उन्होंने ऋषिकुल में एक फेरी वाले से घटना में प्रयुक्त एक धारदार चाकू खरीदा. इसके कुछ देर बाद ही कपिल भी अपनी कार से उनके पास आ पहुँचा. यहां से तीनों मसूरी घूमने के बहाने देहरादून से होकर मसूरी भट्टा गांव पहुंचे. यहां 9 सितंबर 2023 की सुबह 8 बजे के आसपास मृतक कपिल चौधरी ने अपने आईडी से भट्टा फॉल स्थित “होटल रोटी चाय 7 नाइट”में रूम नंबर 106 बुक कराया. योजना के तहत कुदरत और प्रेमी कपिल के साथ होटल के एक ही बिस्तर सौ गए.जबकि सोची समझी साजिश के तहत देर रात के तकरीबन 4:00 बजे के आसपास गहरी नींद में सोते हुए कपिल को अब्दुल्ला ने धारदार चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया. कपिल के मरने के बाद दोनों भाई बहन ने मृतक के शव को बेड के नीचे छुपा दिया और खून से सनी चादर तकिया और चाकू को होटल से पीछे झाड़ियां में फेंक दिया इस घटना के बाद हत्या की आरोपी कुदरत और उसका भाई अब्दुल्ला कपिल के कर लेकर होटल से भाग निकले. हरिद्वार पहुंचकर कपिल के कार को लावारिस छोड़कर दोनों दिल्ली निकल गए.इधर पुलिस ने घटना के बाद होटल के सीसीटीवी कैमरे में दोनों भाई-बहन को सुबह अकेले भागते हुए देखा.फुटेज की मदद से दोनों की पहचान कर सर्विसलांस और मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को दिल्ली से सुराग तलाश कर हरिद्वार आकर गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: कोर्ट रूम से फाइल चुराता पकड़ा गया वकील..हिरासत में लेकर जांच-पड़ताल ! ..

कपिल की बेवफाई ने मजबूर किया:प्रेमिका

पुलिस पूछताछ में प्रेमिका कुदरत ने साफ तौर पर कहा कि वह कपिल चौधरी से बेइंतहा प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी.इसके लिए उसने अपने परिवार को कपिल का नाम सलमान बताते हुए अपने परिवार को निकाह के लिए राजी कर लिया था. लेकिन जब कपिल ने धोखेबाजी कर उसके साथ किसी भी सूरत में शादी न करने की बात कही. इसके बाद गुस्से में आकर उसने अपने भाई अब्दुल्ला के साथ मिलकर प्लान के तहत उसकी  कर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें 👉  Well Done: उत्तर भारत में अरबों रुपये की ठगी करने वाले अमरीक गैंग का दून पुलिस ने आखिकार कर दिया सफाया..गैंग का मुख्य इनामी अभियुक्त संजीव भी गिरफ्तार..धरपकड़ के लिए हरियाणा में डेरा डाले हुए थी राजपुर पुलिस..गैंग सरगना बाबा अमरीक सहित गिरोह सभी 08 सदस्य अब सलाख़ों के पीछे..

गिरफ्तार अभियुक्त

1-मोहम्मद अब्दुल्ला पुत्र अबुल बशर निवासी अबुल फजल एनक्लेव नगर,सनम विहार,शाहीन बाग, दिल्ली. उम्र 18 वर्ष.

2-कुदरत पुत्री अबुल बशर निवासी उपरोक्त. उम्र 20 साल.

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार : शराब कारोबारी से रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार उधम सिंह नगर के जिला आबकारी अधिकारी..विजिलेंस ने की कार्रवाई..चल-अचल संपत्ति की जांच-पड़ताल जारी..

बरामद सबूत

घटना में प्रयुक्त चाकू,अभियुक्ता का दुपट्टा खून से सना हुआ, होटल बेड की चादर,तकिया व कवर खून से सने हुए. घटना में प्रयुक्त कर

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें