मार्मिक: पहले पति के ख़िलाफ़ दी तहरीर, फिर कहा, जेल जाएंगे तो क्या खाएंगे, डांट कर छोड़ दो साहब..

रूड़की !
पति शराब पीने की लत और रोज के लड़ाई झगड़े से परेशान पत्नी ने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन जब पुलिस ने पति पर कार्रवाई कर उसे जेल भेजना चाहा तो पत्नी ने मना कर दिया। मामला रूड़की कोतवाली क्षेत्र का है। दरअसल कोतवाली पहुंची पीड़ित महिला ने पुलिस को मारपीट की पूरी कहानी बताई लेकिन जेल भेजने के बजाय सिर्फ डांटने की बात कही।
महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति नशे का बहुत आदी है. हफ्ते में एक या दो दिन ही दिहाड़ी करता है. लेकिन रोज शराब पीकर घर आता है. पति जब खाना मांगता है तो वो कहती है कि घर में सामान नहीं है कहां से खाना बनाऊं. यही सुनकर पति पत्नी को रोज मारता है. पत्नी ने तंग आकर पुलिस को तहरीर दी. लेकिन जब पुलिस मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करने की तैयारी कर रही थी तो पत्नी ने कहा ‘साहब, सिर्फ डांट दो, जेल मत भेजो’

यह भी पढ़ें 👉  स्वतंत्रता सेनानी पेंशन की मांग को लेकर 99 साल के सूबेदार बलवंत रावत बैसाखियों के सहारे दर-बदर भटकते.DM ने गौर से फरियाद सुन आवश्यक कार्यवाही का दिया आश्वासन..

पति जेल चला जाएगा तो चार बच्चों को कौन पालेगा. घर पर और कोई है नहीं ,सास-ससुर भी नहीं रहे, घर कैसे चलेगा.

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें