मार्मिक: पहले पति के ख़िलाफ़ दी तहरीर, फिर कहा, जेल जाएंगे तो क्या खाएंगे, डांट कर छोड़ दो साहब..

रूड़की !
पति शराब पीने की लत और रोज के लड़ाई झगड़े से परेशान पत्नी ने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन जब पुलिस ने पति पर कार्रवाई कर उसे जेल भेजना चाहा तो पत्नी ने मना कर दिया। मामला रूड़की कोतवाली क्षेत्र का है। दरअसल कोतवाली पहुंची पीड़ित महिला ने पुलिस को मारपीट की पूरी कहानी बताई लेकिन जेल भेजने के बजाय सिर्फ डांटने की बात कही।
महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति नशे का बहुत आदी है. हफ्ते में एक या दो दिन ही दिहाड़ी करता है. लेकिन रोज शराब पीकर घर आता है. पति जब खाना मांगता है तो वो कहती है कि घर में सामान नहीं है कहां से खाना बनाऊं. यही सुनकर पति पत्नी को रोज मारता है. पत्नी ने तंग आकर पुलिस को तहरीर दी. लेकिन जब पुलिस मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करने की तैयारी कर रही थी तो पत्नी ने कहा ‘साहब, सिर्फ डांट दो, जेल मत भेजो’

यह भी पढ़ें 👉  "Uttarakhand Global Investor Summit -2023" में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतिभाग करने के दृष्टिगत जमीन से लेकर आसमान तक पुख़्ता सुरक्षा व्यवस्था..कार्यक्रम स्थल व उसके आस-पास के क्षेत्रों में ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित..सुरक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों पर होगी सख़्त कार्यवाही..

पति जेल चला जाएगा तो चार बच्चों को कौन पालेगा. घर पर और कोई है नहीं ,सास-ससुर भी नहीं रहे, घर कैसे चलेगा.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें