
हमनें देहरादून को कभी महिलाओं के लिए असुरक्षित नहीं बताया: सर्वे कंपनी.
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बोले- महिला उत्पीडन सम्बंधी शिकायतों में देहरादून पुलिस की कार्यवाही राष्ट्रीय औसत से 04 गुना अधिक..
देहरादून: देहरादून शहर को महिलाओं के लिए असुरक्षित बताने वाली निजी कंपनी अपने ग्राउंड सर्वे रिपोर्ट को लेकर अब पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई है. कंपनी ने कहा कि उन्होंने कभी अपने सर्वे रिपोर्ट में यह नहीं कहा कि देहरादून महिलाओं के लिए असुरक्षित है,और नाही उन्होंने कोई ऐसी सर्वे रिपोर्ट तैयार की हैं.. कंपनी मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने केवल एकेडमिक रिसर्च पाठ्यक्रम के लिये सर्वे रिपोर्ट तैयार की थी.न कि सुरक्षा सम्बन्धित पॉलिसी एनालिसिस के लिए कोई रिपोर्ट बनाई थी.. सोमवार को पी वैल्यू एनालिटिक कंपनी के मैनेजिंग पार्टनर महिम सिसोदिया समस्त सर्वे डाटा के साथ देहरादून पुलिस के समक्ष उपस्थित हुए.जहां उन्होंने यह सारी जानकारी दी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि महिला उत्पीडन सम्बंधी शिकायतों में देहरादून पुलिस की कार्यवाही का औसत (41%) हैं,जो राष्ट्रीय औसत (11%) की तुलना में लगभग 04 गुना अधिक हैं..
बाइट :_महिम सिसोदिया, मैनेजिंग पार्टनर पी वैल्यू एनालिसिस कंपनी
पुलिस के अनुसार पी- वैल्यू एनालटिक्स कम्पनी द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर कराये गये सर्वे की रिपोर्ट के संबंध में एसएसपी देहरादून द्वारा सम्पूर्ण रिपोर्ट का एनालिसिस कर सभी तथ्यों की विस्तृत जांच एसपी ऋषिकेश को सौंपी गई थी.इस प्रकरण में एसपी ऋषिकेश द्वारा सर्वे से सम्बन्धित समस्त दस्तावेजो के साथ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर को उपस्थित होने के निर्देश दिये गये थे.आज कम्पनी के मैनेजिंग पार्टनर महिम सिसोदिया सर्वे से सम्बन्धित समस्त दस्तावेजो के साथ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के समक्ष उपस्थित हुए, इस दौरान उनके द्वारा सर्वे के डाटा कलेक्शन तथा उसके एनालिसिस से सम्बन्धित समस्त दस्तावेजों को प्रस्तुत करते हुए बताया कि उक्त सर्वे केवल एकडमिक रिसर्च के उदेदश्य से किया गया था,इसका महिला सुरक्षा से सम्बन्धित पॉलिसी एनालिसिस से कोई सम्बंध नही है.. कम्पनी के मैनेजिंग पार्टनर द्वारा बताया गया कि सर्वे का उददेश्य किसी शहर को असुरक्षित घोषित करना नही था, इसका उददेश्य विभिन्न शहरों में रह रही महिलाओं के परसेपशन को जानकार एक एकेडमिक रिसर्च रिपोर्ट तैयार करना था.उनके द्वारा बताया गया कि देहरादून में महिला उत्पीडन सम्बंधी शिकायतों का औसत ( 06%) राष्ट्रीय औसत (07%) से कम है तथा महिला उत्पीडन सम्बंधी शिकायतों में देहरादून पुलिस की कार्यवाही का औसत (41%) भी राष्ट्रीय औसत (11%) की तुलना में लगभग 04 गुना अधिक है..
देहरादून पुलिस के अनुसार अब कम्पनी के मैनेजिंग पार्टनर को स्पष्ट हिदायत दी गई कि भविष्य में इस प्रकार के किसी भी सर्वे में सैम्पल साइज को बढाने के साथ-साथ सभी स्टेक होल्डर्स को सर्वे में शामिल किया जाये.साथ ही भविष्य में इस प्रकार के किसी भी सर्वे को टेलिफोनिक वार्ता के आधार पर न करते हुए फेस टू फेस इन्टरव्यू के माध्यम से किया जाये, जिससे लोगो को सही तथ्यों की जानकारी हो सकें..
बाईट-जया बलूनी,एसपी,ग्रामीण..