पुलिस जवान पर जानलेवा हमले मामलें में फ़रार तीन आरोपियों को मिली जमानत.. धारा 307 में है मुकदमा दर्ज..

थाना कैंट क्षेत्र में पुलिस जवान पर ट्रैक्टर चढ़ाकर जानलेवा मामले में फरार तीन आरोपियों को कोर्ट से अंतरिम जमानत (Anticipatory Bail) मिल गई है.इससे पहले कि फरार तीनों अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर पाती..उससे पहले ही देहरादून जिला सेशन कोर्ट से बचाव पक्ष अधिवक्ता की दलीलों को सुनने के बाद अभियुक्त वसीम उर्फ गादड़,अर्सलान और सोहेल पुत्र शमशाद को अंतरिम जमानत मिल गई हैं.तीनों अभियुक्तों पर धारा 307,333, 34 और 353 में मुकदमा दर्ज हैं.हालांकि ट्रैक्टर चलाने वाला मुख्य आरोपी शमीम को पुलिस सोमवार गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं. अब इस मामले में अगली तारीख 9 मार्च मुकर्रर की गई है.

यह भी पढ़ें 👉  नेहरु कॉलोनी क्षेत्र में हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने 24 घण्टें में किया खुलासा…वारदात को अंजाम देने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लुट का माल व नकदी बरामद..

जानकारी के अनुसार बचाव पक्ष के अधिवक्ता के. पी. सिंह ने कोर्ट में इस बात की दलील दी कि पुलिस ने अपनी FIR में सिपाही पर ट्रैक्टर चढा जानलेवा हमला करने के आरोप में धारा 307 लगाई है.जबकि इस केस में ट्रैक्टर चलाने वाला शमीम पहले ही गिरफ्तार होकर जेल में बंद है.ऐसे में बाकी तीन आरोपियों पर कैसे 307 लगाई जा सकती है.क्योंकि ट्रैक्टर तो एक ही आदमी चला सकता हैं चार व्यक्ति नहीं. लिहाजा तीन अभियुक्तों को अंतरिम जमानत दी जाए.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून एसएसपी का एक और महत्वपूर्ण कदम: बॉर्डर एरिया की सुरक्षा को किया जाएगा और अधिक दुरुस्त..सीसीटीवी कैमरों का प्रभावी जाल बनाकर अपराधियों पर रखी जाएगी 24×7 नजर..सभी थाने-चौकी के बोर्ड पर प्रचार-प्रसार लिखे विज्ञापन हटाने को लेकर सात दिन का अल्टिमेटम..

बता दें कि आरोप मुताबिक बीते रविवार थाना कैंट क्षेत्र के नून नदी से अवैध खनन सामग्री चोरी कर ट्रैक्टर से शमीम और उसके तीन भाई वसीम उर्फ गादड़,अर्सलान और सोहेल सड़क से निकल रहे थे. तभी कैंट तैनात पुलिस जवान मनोज ने उन्हें रोकने का प्रयास किया.लेकिन आरोप है वाहन रोकने के बजाए अभियुक्तों ने ट्रैक्टर मनोज के ऊपर चढा दिया. इस घटना से मनोज गंभीर रूप से जख्मी हो गया.फ़िलहाल उसका इलाज चिकित्सकों की देखरेख में  अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद नामजद चार आरोपियों पर जानलेवा हमला आरोप धारा 307 के अलावा 333,34 और 353 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  पथराव करने वाले उपद्रवियों की पहचान के लिए दून पुलिस ने फ़ोटो-वीडियो जारी कर आमजन से पहचान की अपील..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें