
एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधिनस्थों को अपने अपने क्षेत्र में सुरक्षा जागरूकता गोष्ठी आयोजन के निर्देश..
गोष्ठी के दौरान सुरक्षा संबंधित उपायों/सुझावों के सम्बंध में किया गया विचार विमर्श..
देहरादून: आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा त्योहारी सीजन के दृष्टिगत सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित ज्वेलरी शोरूम के प्रबंधकों/ मैनेजरों व व्यापार मडंल के पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा जागरूकता गोष्ठी आयोजित किये जाने के निर्देश दिए गए है. इसी निर्देश अनुपालन में मंगलवार 07 अक्टूबर 2025 को थानाध्यक्ष बसंत विहार अशोक राठौड़ द्वारा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले समस्त ज्वैलरी शॉप/शो रूम के मालिकों और प्रतिष्ठानों के मैनेजरों के एक साथ एक सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया.इस बैठक में सुरक्षा उपायों के सम्बंध में जागरूक किया गया. इस दौरान सुरक्षा संबंधित उपायों/सुझावों के सम्बंध में भी विचार विमर्श किया गया.


इन भौतिक (Physical) सुरक्षा के उपायों पर व्यापारियों से वार्ता
1. मजबूत शटर और दरवाजे –
ऑटोमैटिक लॉकिंग सिस्टम व ट्रिपल लॉक वाले स्टील रोलिंग शटर लगाएं.
2. ग्लास प्रोटेक्शन –
बुलेटप्रूफ या टफन ग्लास का उपयोग करें।
3. ग्रिल/लॉकर सुरक्षा –
सभी कीमती सामान मजबूत लॉकर में रखें.
लॉकर शॉप की दीवार या फर्श में फिक्स हो.
4. रात में डबल सिक्योरिटी –
एक अतिरिक्त अंदरूनी गेट (जाली वाला) लगाएं।
सायरन अलार्म सिस्टम चालू रखें।
2. इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा उपाय
CCTV कैमरे –
पूरे शोरूम, एंट्री-एग्जिट पॉइंट, कैश काउंटर और बाहर सड़क की ओर कैमरे लगाएं.
कैमरे को 24×7 रिकॉर्डिंग मोड पर रखें।
DVR को सुरक्षित जगह रखें (या क्लाउड बैकअप)।
अलार्म सिस्टम –
डोर, विंडो, और लॉकर पर मोशन सेंसर या शॉक सेंसर अलार्म लगाएं।
बायोमैट्रिक या कार्ड एक्सेस सिस्टम –
कर्मचारियों के लिए सीमित प्रवेश क्षेत्र निर्धारित करें।
GPS/ट्रैकर सिस्टम –
अगर बाहरी एजेंट या डिलीवरी वैन है, तो ट्रैकर लगाएं।
3. मानव सुरक्षा उपाय
प्रशिक्षित गार्ड की तैनाती –
दिन और रात की अलग-अलग शिफ्ट में गार्ड रखें।
कर्मचारियों का सत्यापन –
पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य कराएं।
पहचान पत्र, पते का प्रमाण और रेफरेंस रखें।
कर्मचारियों को सुरक्षा प्रशिक्षण दें –
जैसे – संदिग्ध व्यक्ति की पहचान, नकली नोट/आभूषण पहचानना, आपात स्थिति में क्या करें आदि।
कैश हैंडलिंग नियम –
सीमित कैश रखें, बाकी बैंक में जमा करें।
कैश ट्रांसफर के लिए सुरक्षा कर्मियों या विश्वसनीय एजेंसी का प्रयोग करें।
शॉप के बाहर और अंदर क्लियर विजिबिलिटी (Visibility) रखें – कोई ब्लाइंड स्पॉट न हो।
सभी बिलिंग और ट्रांजेक्शन डिजिटल रिकॉर्ड में रखें।
किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दे।
उक्त सभी बिंदुओं पर कार्यवाही करने हेतु सभी व्यापारियों ने अपनी सहमति व्यक्त की है।