SSP हरिद्वार के सख़्त एक्शन से मचा हड़कंप,औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए 25 पुलिस कर्मियों का वेतन रोकने का आदेश..”काम नहीं तो दाम नहीं”: SSP

हरिद्वार: कांवड़ मेले की सकुशल समाप्ति पश्चात जब कल मंगलवार 18 जुलाई 2023 को अचानक एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने अपने ऑफिस का रुख किया तो वह हैरान हो गए.जिहाँ इस दौरान औचक निरीक्षण करने पर SSP कार्यालय के अलग-अलग शाखाओं में कार्यरत में लगभग 2 दर्जन पुलिस कर्मचारी नदारद दिखे.ऐसे में जब विस्तृत जानकारी की गई तो पता चला कि पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में कार्यरत 25 कर्मचारी वाकई अनुपस्थित पाए गए.. बस फिर क्या था एसएसपी का पारा चढ़ा.. और उन्होंने सीधे इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते  हुए “काम नहीं तो दाम नहीं” के आधार पर अनुपस्थित रहे 25 कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए 1 दिन की वेतन कटौती जबकि “अग्रिम आदेश तक” 23 कर्मचारियों के वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Global Investors Summit को लेकर देहरादून जिलाधिकारी-युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटी..शहर की साफ़-सफ़ाई और सौंदर्यकरण से लेकर आवश्यक व्यवस्थाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही...

 नोटिस कैंसिल कराने को लेकर कर्मचारी इधर-उधर भागने में जुटे..

एसएसपी अजय सिंह की इस कार्रवाई से जहां पूरे कार्यालय के पुलिस कर्मचारियों में हड़कंप मच गया तो,वहीं अब नोटिस कैंसिल करवाने को कर्मचारी इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं..

अनुपस्थित रहने वाले इन पुलिस कर्मचारियों के वेतन रोकने के आदेश..

यह भी पढ़ें 👉  केरल के हत्यारें उत्तराखंड में गिरफ्तार,STF की मद्दत से केरल पुलिस को मिली राहत.

1- कांस्टेबल सुनील ध्यानी- आंकिक शाखा 

2- कॉन्स्टेबल विनय उनियाल- आंकिक शाखा 

3- महिला कॉन्स्टेबल नानकी- आंकिक शाखा 

4- महिला कॉन्स्टेबल कल्पना पांडे- आंकिक  शाखा 

5- कॉन्स्टेबल प्रवीण खत्री- बीट/समन सेल/ सीएम हेल्पलाइन 

6- महिला कॉन्स्टेबल पुष्पा रावत- बीट/समन सेल/ सीएम हेल्पलाइन  

7- महिला कॉन्स्टेबल रीना उपाध्याय- सीओ ज्वालापुर ऑफिस 

8- कॉन्स्टेबल पंकज कुमार- सीओ ज्वालापुर ऑफिस 

9- महिला कॉन्स्टेबल पूनम- सीओ ज्वालापुर ऑफिस 

10- महिला कॉन्स्टेबल मनजीत- सीओ सदर ऑफिस 

11- महिला कॉन्स्टेबल पूनम चौहान- शिकायत प्रकोष्ठ

12- महिला कॉन्स्टेबल नीलम- शिकायत प्रकोष्ठ 

यह भी पढ़ें 👉  मर्यादा में न रहने वालों पर दून पुलिस की सख़्ती जारी.रायपुर पिकनिक स्पॉट् में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 15 गिरफ्तार,42 के खिलाफ चालान.

13- कॉन्स्टेबल राजपाल- डीसीआरबी 

14- कॉन्स्टेबल प्रदीप भट्ट- प्रधान लिपिक शाखा  

15- महिला कॉन्स्टेबल ममता-  प्रधान लिपिक शाखा   

16- कॉन्स्टेबल मनोज कापड़ी-  प्रधान लिपिक शाखा  

17- महिला कॉन्स्टेबल मंजू जोशी- प्रधान लिपिक  शाखा 

18- महिला कॉन्स्टेबल नीलम जोशी- एसपी क्राइम ऑफिस 

19- कॉन्स्टेबल निर्देश -एसपी क्राइम ऑफिस 

20- महिला कॉन्स्टेबल नेहा डुकलान-  एसपी क्राइम ऑफिस

21- हेड कांस्टेबल नीरज -सीओ ऑफिस 

22- इंस्पेक्टर दिनेश कोहली- एसआईएस शाखा 

23- उप निरीक्षक रणजीत खनाडा एसआईएस शाखा 

24- उप निरीक्षक अजय शाह- एसआईएस शाखा 

25- हेड कांस्टेबल बचन सिंह एसआईएस शाखा

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें