देहरादून:उत्तराखंड में समय से पहले मानसून के दस्तक देने से रविवार (25 जून)से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह 10:00 बजे देहरादून सचिवालय आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम पहुंचे.यहाँ उन्होंने डिजास्टर मैनेजमेंट से जुड़े अधिकारियों को बारिश के मौसम को देखते हरदम अलर्ट रहने के दिशा-निर्देश दिए हैं. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने आपदा कंट्रोल रूम में लगे TV मॉनिटर से लाइव सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से केदारनाथ धाम यात्रा का भी जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा प्रबंधन विभागीय अधिकारियों को संबंधित जनपदों के आपदा राहत दल इकाइयों के साथ लगातार सामंजस्य बनाकर पल-पल की जानकारी अपडेट कर मौसम अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य SDRF व NDRF सहित सभी आपदा राहत दलों को सतर्क कर जनसुरक्षा के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है. राज्य के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति भी बारिश के पहले दिन सामने आई है ऐसे में संबंधित जनपदों के जिलाधिकारियों को नदी-नाले गदेरों और जलभराव वाले तमाम स्थानों कोचिंग जीत कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं.
मौसम के मिजाज को देखते हुए चारधाम यात्रा का प्लान बनाएं:CM
वहीं दूसरी तरफ चार धाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं से अपील है कि मानसून में मौसम के मिजाज को देखते हुए ही यात्रा का प्लान बनाएं. अगर लगातार बारिश होती रहती है तो ऐसे में श्रद्धालु अपनी यात्रा को कुछ समय के लिए रद्द करें. ताकि उनकी जान माल की सुरक्षा हो सके.वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 26 और 27 जून को सभी अधिकारियों को फोन स्विच ऑफ न करने के निर्देश दिए गए हैं. क्योंकि अगर मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार अगर कोई प्राकृतिक मौसम से घटना होती है तो उस पर समय रहते सबके साथ कोऑर्डिनेट कर त्वरित कार्रवाई की जा सके. इसके बावजूद अगर किसी भी कर्मचारी या अधिकारी का फोन स्विच ऑफ पाया गया तो उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
बता दें कि मौसम विभाग ने 30 जून तक उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गड़कने की भी आशंका जताई है.रविवार 25 जून से उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है.हालांकि गनीमत है कि अभी तक कोई जनहानि जैसी अप्रिय घटना सामने नहीं आई है. सुबह से ही आज भारी बारिश देखने को मिल रही है हालांकि अभी तक कहीं पर भी कोई भी अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं है.