सख़्ती: चाइनीस मांजा बेचने वालों की खैर नहीं..SSP देहरादून के निर्देश पर जानलेवा मांजा बेचने वाले दुकानदारों पर ताबड़तोड़ मुकदमें कर धरपकड़ जारी..तीन और थानों में FIR दर्ज… चाइनीस मांजा के कारण कई स्थानों में गंभीर दुर्घटनाओं के दृष्टिगत कार्रवाई..

SSP देहरादून के निर्देशों पर चाईनीज मांजा बेचने वालो की धरपकड़ को लेकर लगातार चल रहा दून पुलिस का चैकिंग अभियान..

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चाईनीज मांजा बेचने वाले 03 दुकानदारों के विरूद्व पुलिस ने दर्ज किये मुक़दमें..

सभी अभियुक्तों के विरूद्व की जा रही वैधानिक कार्यवाही:पुलिस

देहरादून: जानलेवा चाइनीस मांजा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है !..विभिन्न स्थानों पर चाईनीज मांजे के कारण हुई दुर्घटनाओं के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित चाईनिज मांजा बेचने वालों के विरूद्व कार्यवाही के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है..इसी के तहत जनपद के नगर/देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाते हुए चाईनीज मांजा बेचने वालो के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.वही 14 जनवरी 2025 को भी चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चाईनीज मांजा बेचने वाले दुकानदारों के विरूद्व अभियोग दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई..

यह भी पढ़ें 👉  शिकंजा: ढोल नगाडों के साथ गुण्डा एक्ट में RTI एक्टिविस्ट/ अधिवक्ता को दून पुलिस ने किया 6 माह के लिए जिलाबदर..
Oplus_16908288

 चाइनीस मांजा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ दून पूलिस द्वारा की गई कार्यवाही:-

1- कोतवाली पटेलनगर पुलिस के अनुसार मंगलवार 14/01/2025 को पटेलनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान पश्चिमी पटेलनगर क्षेत्र में स्थित एक दुकान अग्रवाल स्टोर से चाईनीज मांझे के छोटे- बड़े कुल 08 रोल बरामद किए गए. दुकान स्वामी द्वारा चाईनीज मांजा बिक्री किये जाने पर उनके विरुद्ध कोतवाली पटेलनगर पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  निजी स्कूलों की मनमानी पर अब लगेगी लगाम. शिक्षामंत्री ने की घोषणा. विद्यालय नियामक प्राधिकरण का किया गठन…

 अभियुक्त का विवरण :-

अरुण अग्रवाल पुत्र स्व० भगवत किशन निवासी – 03 नई बस्ती, निकट गुरु राम राय स्कूल, थाना पटेल नगर, देहरादून, उम्र 59 वर्ष.

2- कोतवाली डोईवाला:-

 प्रतिबन्धित चाईनीज मांजा बेचने वाले 02 दुकानदारो के विरूद्ध पंजीकृत किये गये अभियोग.. 14/01/2025 को डोईवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चैकिंग अभियान के दौरान चाइनीज मांझा बेचने वाले 02 दुकानदारों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए   कोतवाली डोईवाला पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये.

यह भी पढ़ें 👉  सख़्ती: "ड्रिंक एण्ड ड्राइव" पर दून पुलिस का कसा शिकंजा..बीते वीकेंड में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 42 व्यक्तियों के खिलाफ MV Act एक्ट में कार्रवाई..सभी वाहनों को सीज कर DL निरस्तीकरण की कार्रवाई....

विवरण अभियुक्त :-

1- सचिन प्रजापति पुत्र स्व- मूलचंद निवासी शक्ति भवन मंदिर के सामने वाली गली कोतवाली डोईवाला देहरादून उम्र 42 वर्ष 

स्थान – शक्ति भवन मन्दिर के पास डोईवाला *( मु0अ0सं0-17/2025 धारा-223(ख).

बरामदगी – 3 चकरी चाइनीज मांजा.

03- सतीश कुमार अग्रवाल पुत्र रामबल्लभ शरण निवासी भानियावाला कोतवाली डोईवाला देहरादून उम्र 35 वर्ष .

स्थान – दून पब्लिक स्कूल के पास भानियावाला डोईवाला देहरादून

 (मु0अ0सं0-18/2025 धारा-223(ख) BNS)..

बरामदगी – 32 चकरी चाइनीज मांजा

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें