अपने ही शिक्षक के घर हाथ साफ करने वाली 12वीं की छात्रा और उसका दोस्त गिरफ्तार,अभियुक्तों की निशानदेही पर लाखों की ज्वैलरी बरामद..

देहरादून: अपने ही शिक्षक के घर सेंधमारी कर लाखों की ज्वेलरी और नकदी में हाथ साफ करने वाली 12वीं की छात्रा और उसके दोस्त को पुलिस ने दबोचा है.गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर चोरी की गई लाखों की ज्वेलरी बरामद की गई है.पुलिस खुलासे के मुताबिक जिस शिक्षक के घर छात्रा ट्यूशन पढ़ने जाती थी उसी के बंद घर में धावा बोल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.

पुलिस खुलासे के अनुसार थाना नेहरू कॉलोनी अंतर्गत चकशाह नगर निवासी शिकायतकर्ता विरेन्द्र कुमार ने 26 अप्रैल 2023 को थाने में लिखित तहरीर देकर बताया कि  वह अपने परिवार के साथ 20 अप्रैल 2023 को एक विवाह समारोह शामिल होने के लिये रूडकी गये थे.चार-से पांच दिन बाद जब वह लोग अपने घर वापस आये तो उन्होने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था.और अज्ञात चोर द्वारा घर की अलमारी में रखी कीमती ज्वैलरी व नकदी गायब हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए लिखित तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कालोनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गहन छानबीन शुरू की.घटनास्थल के आस-पास की सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन करते हुए कुशल सुरागरसी/पतारसी कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया.इसी बीच 26 अप्रैल 2023 की रात लगभग 22ः50 बजे मुखबिर की सूचना पर घटना में संलिप्त एक छात्रा और उसके दोस्त को चकशाह नगर ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्त में अभियुक्तों की निशानदेही पर चकशाह नगर ग्राउण्ड के पास झाडियों के नीचे से घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी व अन्य सामान को बरामद किया गया हैं.

यह भी पढ़ें 👉  Exclusive: केदारनाथ में बर्फबारी की ताजा तस्वीर, श्रद्धालुओं में उत्साह, धाम में शुरू हुई जबरदस्त बर्फबारी। वीडियो....

टीचर के घर का भेद बना चोरी कारण 

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार छात्रा  सोनिया ने पूछताछ में बताया गया कि वो 12 वीं की छात्रा है.और अपने टीचर के घर ट्यूशन पढने जाती थी.जहां शिक्षक की पत्नी उसे ट्यूशन पढाती है.कुछ दिन पूर्व  टीचर ने छात्रा सोनिया को बताया कि उनकी रिश्तेदारी में शादी होने के कारण वह लोग 4 से 5 दिनों के लिये घर से बाहर जा रहे हैं.बस फिर क्या था अभियुक्ता सोनिया को घर का भेद पता था.इसी बात का फ़ायदा उठाकर उसने इसकी जानकारी उसने अपने मित्र अमरपाल को देते हुए ट्यूशन टीचर के घर में चोरी की योजना बनाई.योजना के मुताबिक 21 अप्रैल 2023 की रात सोनिया अपने दोस्त के साथ मिलकर टीचर के घर का ताला तोडकर अलमारी में रखे सारे जेवर और नकदी में हाथ साफ कर लिया.घटना को अजांम देने के बाद दोनो अभियुक्तों ने चोरी की ज्वैलरी को जहाँ चकशाह नगर ग्राउण्ड के पास झाडियों में छिपा दिया.और चोरी की नगदी को लेकर घटना वाली रात में ही हरिद्वार चले गये. हरिद्वार में एक रात रूककर सुबह चुपचाप अपने-अपने घर को वापस आ गये. पुलिस जांच में यह भी पता चला कि चोरी की गयी नगदी में से बचे हुए 10 हजार रुपये अभियुक्ता सोनिया ने अपने बैंक खाते में जमा करा दिए.पुलिस की पड़ताल में यह भी जानकारी सामने आई कि 26 अप्रैल 2023 की रात दोनों अभियुक्त चकशाह नगर ग्राउण्ड के पास छिपाकर रखी गयी ज्वैलरी को निकालकर बेचने की फिराक में थे.लेकिन उससे पहले ही दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें 👉  कबूतरबाजी: विदेश भेज नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी.. ठगी के शिकार डेढ़ दर्जन युवक-युवतियों ने एक साथ SSP देहरादून से की शिकायत.. SSP ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई के दिये आदेश..

गिरफ्तार अभियुक्त.

1- सोनिया पुत्री मनोज पंडित निवासी चकशाह नगर, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, उम्र 21 वर्ष.

2-  अमरपाल पुत्र श्री राम प्रसाद निवासी उपरोक्त उम्र 23 वर्ष.

यह भी पढ़ें 👉  SSP देहरादून की बड़ी कार्यवाही.. 29 पुलिस अधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश जारी..

बरामदगी:

1- गले का हार, पीली धातु से निर्मित

2- 02 जोड़ी सोने की झुमकी,   

3- 03 जोड़ी कान की बालियां

4-  09 नाक की लोंग

5-  01 नाक की बाली,

6-  01 नथ सफेद धातु से निर्मित

7-  01 कमर की तगड़ी  

8-  01 गुच्छा  

9-  09 जोड़ी पायल, 

10-  01 खड़वा

11-  01 अहोइ माता का पेंडल   

12-  11 जोड़ी बिछवे, 

13-  02 पेंडल नग 

14-  दो अंगूठी

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें