
उधमसिंह नगर/देहरादून: उत्तराखंड स्पेशल टाक्स फोर्स (STF) ने अब तक कि सबसे बड़ी गांजे की खेप के साथ उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पुलभट्टा थाना क्षेत्र (उधमसिंह नगर) से एक अन्तर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है..STF जांच में पता चला कि झारखंड से एक कंटेनर (ट्रक)में भर लायी गई 4 कुंतल 34 किलोग्राम गांजा उधमसिंह नगर के अलग-अलग इलाकों में ड्रग्स पेडलरों के जरिये सप्लाई होनी थी.जांच में यह भी पाया गया कि अभियुक्त एक अन्तर्राज्यीय तस्कर हैं जो झारखण्ड से एक कंटेनर के जरिये मादक पदार्थ उत्तराखण्ड ला रहा था, जिसकी कि खपत रुद्रपुर, गदरपुर , बाजपुर आदि क्षेत्रों में की जानी थी.कई स्थानीय ड्रग्स पेडलरों की जानकारी में सामने आयी हैं जिनकी जानकारी जुटा तलाश जारी हैं. भारी मात्रा में गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार अभियुक्त राजू अली पुत्र रहमत अली, मूल रूप से ग्राम बिलवा थाना फरदान,जनपद लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश का रहने वाला हैं..



ट्रक से बाहरी राज्यों में सामान छोड़ने के बहाने वापसी के समय लाते हैं ड्रग्स की खेप..
एसटीएफ की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर हैं, और उत्तराखण्ड से सामान यूपी, बिहार,पश्चिम बंगाल,झारखण्ड और उड़ीसा आदि राज्यों में ले जाते हैं. और वापसी में कभी-कभी मादक पदार्थों की सप्लाई ले आता हैं. इस बार वह रुद्रपुर स्थित किसी प्लाई फैक्ट्री से झारखंड एसी लेकर गया था. वापसी में झारखंड से गांजे की ड्रग भरकर ला रहा था. गहन पूछताछ तस्कर ने यह भी बताया कि झारखण्ड में सुरेश गुप्ता नाम के व्यक्ति के कहने पर वह झारखण्ड से उधमसिंह नगर गांजा लाया. ताकि यहाँ उसे भारी मुनाफे पर बेच सकें. एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी हुई है.जिन पर कार्यवाही की जायेगी..एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही..
बाईट:नवनीत भुल्लर, SSP, STF, उत्तराखंड..
बरामदगी:
04 कुन्तल व 34 किलो गांजा व आयशर कैंटर वाहन संख्या- UK06CB 4534..
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1.राजू अली पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम बिलवा थाना फरदान, जनपद लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश. उम्र 35 वर्ष.
वांटेड- सुरेश गुप्ता,पता अज्ञात..
नशा तस्करों की शिकायत को लेकर STF अपील:-
उत्तराखंड STF के अनुसार एन0सी0बी0, भारत सरकार के पोर्टल http://www.ncbmanas.gov.in/ पर राज्य में मादक पदार्थ से सम्बन्धित सूचना आम नागरिकों द्वारा मोबाईल एप्प एवं पार्टल के माध्यम से दी जा सकती है. इसके अलावा टोल फ्री नम्बरः- 1933, एस0टी0एफ0 का सम्पर्क नम्बर 0135-2656202, 9412029536..