लहरों के आगे लड़खड़ाया पुल, हुआ धडाम. देखते देखते नदी में गुम हो गया ,पुल का बड़ा हिस्सा . क्षेत्र का सम्पर्क काटा ,आवाजाही ठप ..वीडियो

नैनीताल में भारी बारिश के चलते हल्द्वानी का गौला पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। उत्तराखंड में लागतार बारिश के चलते कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, गौला नदी भी पूरे उफान पर बह रही है ।जिसकी प्रचंड लहरों के आगे नदी पर बना पुल भी नही टिक पाया और पुल के बीच का बड़ा हिसा टूटकर नदी में समा गया, पुल की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है, टनकपुर, सितारगंज, चंपावत, नानकमत्ता समेत पीलीभीत को जोड़ने वाला यह पुल एक मात्र साधन था। जिसके कारण इस क्षेत्र का संपर्क अन्य स्थानों से कर चुका है

यह भी पढ़ें 👉  STF का शिकंजा: प्रतिबंधित हाथी के दांत के साथ तीन अंतरराज्यीय वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें