
देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सरकारी भूमि से अवैध मजारों को हटाने का अभियान राजधानी देहरादून और उसके आसपास तेज हो गया है। जिला प्रशासन द्वारा शनिवार (30अगस्त 2025)को दो अवैध संरचनाओं को बुल्डोजर चला ध्वस्त कर दिया..पहली कार्रवाई में बद्रीपुर नगर नेहरू ग्राम ब्लॉक रायपुर में सरकारी सिंचाई विभाग की भूमि पर बनी अवैध मजार को दो सप्ताह पूर्व प्रशासनिक दल ने चिन्हित करते हुए नोटिस जारी किया था.लेकिन नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर सिंचाई विभाग के साथ प्रशासन की टीम ने जाकर उसे बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया..नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह और एसडीएम हरि गिरि के साथ पुलिस की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच ये बुल्डोजर चला ये कारवाई की गई.
डीएम देहरादून सविन बंसल ने जिले में ऐसी धार्मिक संरचनाओं के सर्वे के निर्देश दिए है, जोकि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की नियत से बनाई गई हैं..
वही दूसरी अवैध मजार दिव्यांग विभाग भारत सरकार राजपुर रोड़ (NIVH)में बनी हुई थी,जिसे भी आज ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाया गया….धामी सरकार अब तक ऐसी 547 अवैध मजारों को सरकारी भूमि से हटा चुकी है और लगभग 9000 एकड़ सरकारी भूमि को भी अवैध कब्जों से मुक्त करवा चुकी है..




मुख्यमंत्री धामी के स्पष्ट निर्देश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनी अवैध संरचनाओं को हटाने के अभियान को लेकर पहले ही कह चुके है कि देवभूमि राज्य का सांस्कृतिक देव स्वरूप किसी भी सूरत में बदलने नहीं दिया जाएगा.उन्होंने कहा हैं कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की नियत से नीली हरि चादरों डाल कर षडयंत्र रचे जा रहे है,जो कदापि बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.उन्होंने शासन प्रशासन को निर्देशित किया कि इन्हें बनाने वाले और सरकारी भूमि कब्जाने वालों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कारवाई की जाए..