शिकंजा: नशा तस्करों पर दून पुलिस का एक और प्रहार..लाखों की स्मैक के साथ 02 ड्रग्स पेडलरों को सेलाकुई पुलिस ने दबोचा…

पूर्व में पंजीकृत एनडीपीएस एक्ट के अभियोग में वांछित एक महिला नशा तस्कर का न्यायालय से प्राप्त किया पीसीआर..

पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध की जा रही चौतरफा कार्यवाही से घबराकर महिला नशा तस्कर ने  न्यायालय में किया था सरेंडर..

देहरादून: शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत छात्रों को नशा परोसने वाले 02 नशा तस्करों के सेलाकुई पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं.. जिराफ में आए तस्करों के कब्जे सेलगभग ₹ 09 लाख कीमत की 30.33 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई हैं..पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्त वसीम उर्फ तोता गांव में परचून की दुकान चलाता है,और शहजाद उर्फ सोनू मजदूरी का कार्य करता है.दोनों अभियुक्त नशे के आदी हैं..ऐसे में  अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये उनके द्वारा सेलाकुई के आद्यौगिक क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों और आस-पास के शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों को नशा बेचकर मुनाफा कमाने की योजना बनाई गई..इस काम में उनके द्वारा 01: तस्लीम निवासी रामपुर 02: वसीम निवासी मिर्जापुर सहारनपुर 03: बिलाल निवासी कुंजविहार, 04: जीशान निवासी खुशहालपुर, थाना सहसपुर और 05: शाहबाज निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर से उक्त अवैध स्मैक खरीदी गयी थी. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के पश्चात से ही प्रकाश में आये उक्त पांचो नशा अभियुक्त फरार चल रहे हैं.जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  क्राइम: नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही .भारी मात्रा में चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार. मैदान से लेकर पहाड़ तक नशा तस्करों के सेंध..

बता दें कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने  थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/व्यापार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं..उक्त निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है. इसी क्रम में सेलाकुई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान ले दौरान दिनांक: 19/20-05-25 को 02 नशा तस्करों 01: वसीम उर्फ तोता तथा 02:  शहजाद उर्फ सोनू को कुल 30.33 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29/60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  जानलेवा हमला कर गुंडागर्दी दिखाने वाले बदमाशों का दून पुलिस ने उतारा सर से गुंडई का भूत..पंजाब-हरियाणा के 03 हमलावर गिरफ्तार.. एसएसपी के निर्देश सभी सीमाओं को सील कर फ़रार अन्य बदमाशों की धरपकड़ जारी..

दून पुलिस की चौतरफ़ा धरपकड़ के चलते महिला नशा तस्कर में न्यायालय में किया सरेंडर..

वही इसके अतिरिक्त थाना सेलाकुई में पूर्व से पंजीकृत एनडीपीएस एक्ट से संबंधित अभियोग से प्रकाश में आई अभियुक्ता रीना का पुलिस द्वारा न्यायालय से पीसीआर प्राप्त किया गया है. जिससे पूछताछ कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. नशा तस्करों के विरुद्ध देहरादून पुलिस द्वारा की जा रही चौतरफा कार्रवाई से घबराकर अभियुक्ता द्वारा न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया था..

यह भी पढ़ें 👉  भर्ती घोटाले के वांटेड अभियुक्त के घर की हरिद्वार पुलिस टीम ने की कुर्की..ठोस कार्रवाई से फ़रार अपराधियों में डर का माहौल..

 गिरफ्तार अभियुक्त :-

1-  वसीम उर्फ तोता पुत्र शाहिद निवासी रामपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 35 वर्ष.

2- दिलशाद उर्फ सानू पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी रामपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 35 वर्ष..

 वांटेड अभियुक्त :-

1- जीशान निवासी कुशालपुर, थाना सहसपुर, देहरादून..

2- शाहबाज निवासी खुशहालपुर, थाना सहसपुर, देहरादून..

3- तस्लीम निवासी रामपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून..

4- वसीम निवासी मिर्जापुर, सहारनपुर..

5- बिलाल निवासी कुंजा, थाना विकास नगर, जनपद देहरादून.

बरामदगी:-

 30.33 ग्राम अवैध स्मैक-(अनुमानित कीमत लगभग 09 लाख रू0)..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें