पैसे लेकर फर्जी सिटी स्कैन और मेडिकल रिपोर्ट तैयार करने वाला सरकारी चिकित्सक गिरफ्तार,अभियुक्त वर्तमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक.

CMS की शिकायत पर दर्ज हुआ  था मुकदमा, विवेचना के दौरान संलिप्तता आयी प्रकाश में. 

छुट्टी पर रहते हुए तैयार की थी एक ही आदमी की 03 मेडिकल रिपोर्ट, गिरफ्तारी से बचने के लिए चल रहा था फरार.

फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनना गंभीर विषय है,ठोस विधिक कार्यवाही की जा रही है : एसएसपी अजय सिंह.

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का SSP देहरादून ने लिया जायजा…सुरक्षा मानकों के अनुरूप 24×7 CCTV कैमरों की निगरानी के साथ किलेबंद पहरेदारी जैसे समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के दिये निर्देश..

कोतवाली गंगनहर थाने में दर्ज हुआ था CMS की शिकायत पर मुकदमा

हरिद्वार पुलिस के मुताबिक सन् 2020 में CMS को शिकायत पर कोतवाली गंगनहर में दर्ज मु0अ0स0 249/2020 से सम्बन्धित अभियुक्त बिरेन्द्र कुमार नौटियाल को सोमवार 10 अप्रैल 2023 को पुलिस टीम द्वारा दबोचने में सफलता हासिल की गई.अभियुक्त वर्तमान में हरिद्वार के खानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बतौर चिकित्सक में तैनात था.

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग्: 3 जनवरी को देहरादून पहुँचगे अरविन्द केजरीवाल, परेड ग्राउंड में जनसभा को करेंगे संबोधित. *नव परिवर्तन अभियान का करेंगे शंखनाद....*

हरिद्वार पुलिस के मुताबिक इस मुकदमें की विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि आरोपी चिकित्सक बिरेन्द्र नौटियाल द्वारा सिविल अस्पताल रुडकी मे अपनी तैनाती के दौरान वर्ष 2019 व 2020 में पैसे लेकर फ़र्जी सिटी स्कैन व एक व्यक्ति के 3-3 मेडिकल मेडिकल बनाए गए.ऐसे में संलिप्तता स्पष्ट होने पर अभियुक्त को जुर्म धारा 420, 467, 468, 469, 471, 120 बी IPC के तहत मेडिकल परीक्षण कराकर  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  छेड़खानी,मारपीट और लज्जाभंग वाला मुकदमा वापस लेने का दबाव..मामलें का उत्तराखंड महिला आयोग ने लिया संज्ञान...मुख्य सचिव और एसएसपी देहरादून को लिखा सख़्त कार्रवाई मांग पत्र..

गिरफ्तार अभियुक्त

बिरेन्द्र कुमार नौटियाल पुत्र श्री महेन्द्र सिह निवासी ग्राम भगतोवाली झबरेडा.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें