गुंडई करने वालों को कुछ घंटो में घुटनों पर लाई दून पुलिस..ग्रामीणों पर हथियारों से जानलेवा हमला करने वाले यूपी के बदमाशों को 12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार… CCTV में कैद हमलावरों की गुंडई..

अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व कारतूस तलवार बरामद.. 

देहरादून: थाना क्लेमेंटाउन के मोहब्बेवाला क्षेत्र में दिनदहाड़े सरेआम तलवार और पिस्तौल से ग्रामीण पर हमला करने वाले अपराधियों को दून पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंतराल में गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस सहित घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार बदमाश उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं.जबकि वारदात में शामिल हरिद्वार और शामली निवासी 02 अन्य अभियुक्त अभी फरार चल रहे हैं,जिनकी तलाश में पुलिस यूपी में उनके ठिकानों में दबिश देकर धरपकड़ में जुटी है…

CCTV फुटेज में कैद हमलावरों की गुंडई

थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस के अनुसार 12 मार्च 2024 को थाना क्लेमनटाउन क्षेत्रान्तर्गत चीता ड्यूटी में नियुक्त कर्म गण द्वारा सूचना दी गई की मोहब्बेवाला आरिफ फ्लैट के पास दो पक्षों के मध्य झगड़ा हो रहा है. इस सूचना पर थाने से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, मौके से पुलिस टीम ने अभियुक्तों द्वारा घटना में प्रयुक्त तलवार को बरामद किया गया. घटना के समबन्ध में शिकायतकर्ता विकास कुमार निवासी मोहब्बेवाला ने थाने आकर बताया कि 12 मार्च को दोपहर के समय जब वह अपने घर के पीछे अपनी लोडिंग गाड़ी स्टार्ट कर रहा था तो आसिफ मलिक, हमाद,परवेज व एक अन्य व्यक्ति द्वारा तलवार से उन पर जानलेवा हमला करते हुए अवैध देशी तमंचे से फायर भी किया गया. फायर की आवाज सुनकर ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर उपरोक्त व्यक्ति ग्रामीणों पर फायर करते हुए मौके से फरार हो गये. इन घटना की सूचना पर थाना क्लेमनटाउन में तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  एसजीआरआर कॉलेज छात्रों के साथ मारपीट प्रकरण में तत्काल मुक़दमा दर्ज करें एसएसपी:DGP

  वही इस प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये.इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा पहले घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया. सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन में बदमाशों द्वारा ग्रामीणों पर फायर करते हुए दिखाई दिये.इसी सबूत के आधार पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तत्रं को सक्रिय किया.पुलिस द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर खास की सूचना पर घटना में सम्मिलित 02 अभियुक्तों आसिफ मलिक और तबरेज चौधरी को  01 अवैध देसी तंमचे 12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आसिफ मलिक के खिलाफ पुलिस रिकॉर्ड में अन्य आपराधिक मामले में दर्ज है.

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC 2021 पेपर लीक प्रकरण: तत्कालीन एग्जाम कंट्रोलर की जमानत ख़ारिज..

 गिरफ्तार अभियुक्त 

1. आसिफ मलिक पुत्र यासीन मलिक निवासी नयानगर, मेहूवाला, थाना पटेलनगर, देहरादून मूल निवासी निवादा तिमाया, थाना गागलहेडी, जिला सहारनपुर,( यूपी) उम्र 22 वर्ष ..

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी के राजस्व क्षेत्र छाम (कंडीसौड) में खुला रेगुलर पुलिस का नया थाना.. जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय आमजन ने पुलिस व्यवस्था में खुशी जाहिर की..

2. तबरेज चौधरी पुत्र मुकरीम अली निवासी इस्सुपुर फुरगान, थाना कैराना, जिला शामली, (यूपी) उम्र 19 वर्ष 

दर्ज मुक़दमें में फ़रार वांछित अभियुक्त:-

1-  प्रवेश अली उर्फ कबीर भाटी पुत्र इकराम निवासी कैराना शामली जिला शामली, उत्तर प्रदेश..

2. हम्माद पुत्र अज्ञात निवासी रुड़की, जिला हरिद्वार..

बरामदगी:

1. 01 अवैध देशी तंमचा 12 बोर 

2. 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर

3. 01  तलवार ..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें