मसूरी,कैम्पटी,ऋषिकेश सहित आसपास के क्षेत्रों में पर्यटकों के भारी आवागमन से यातायात का दबाव बढ़ा.. DGP उत्तराखंड के निर्देश पर देहरादून एसएसपी ड्रोन के माध्यम से मॉनिटरिंग कर ट्रैफिक कंट्रोल करने  में जुटे..

देहरादून: वर्तमान में जारी चार धाम यात्रा व टूरिस्ट सीजन के दौरान काफी संख्या में पर्यटकों व तीर्थ यात्रियों के आवागमन के कारण मसूरी,कैम्पेटी व आस पास के क्षेत्रों में यातायात का दबाव काफी बढ़ गया हैं.रविवार इन सीजन में अब तक सबसे अधिक मसूरी वाले इलाकें में सड़कों पर ट्रैफिक का खासा दबाव दिखा. ऐसे में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा क्षेत्राधिकारी मसूरी को आगामी 31 मई तक मसूरी में ही कैंप करते हुए यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं. DGP के आदेशानुसार इस दौरान क्षेत्राधिकारी मसूरी द्वारा मसूरी में कैम्प करते हुए अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर यातायात व अन्य व्यवस्थाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी के आश्वासन के बाद 18 जून को होने वाली मुस्लिम समुदाय की महापंचायत रदद्..पुलिस प्रशासन ने ली राहत की सांस.

ड्रोन के माध्यम से मॉनिटरिंग कर ट्रैफिक कंट्रोल जारी: SSP दून

वही इसके अतिरिक्त पर्यटकों की सुरक्षा व सुविधा के लिए मसूरी के लाइब्रेरी चौक केंपटी फॉल और ऋषिकेश चार धाम यात्रा आस पास के क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से यातायात व्यवस्था की रेगुलर मॉनिटरिंग करने के लिए एसएसपी देहरादून को भी निर्देशित किया गया हैं. कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार उक्त स्थानों पर यातायात व्यवस्था का फीड बैक लेते हुए यातायात का दबाव बढ़ने की दशा में यातायात को रोकने अथवा डाइवर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. देहरादून एसएसपी द्वारा स्वयं मसूरी व ऋषिकेश जैसे तमाम पर्यटक स्थलों पर ड्रोन के माध्यम से मॉनिटरिंग करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड साइबर पुलिस (STF) ने पॉलिसी के नाम पर 37 लाख रुपयों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को बागपत और नोयडा से किया गिरफ्तार…

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें