अपडेट:गौमुख पैदल मार्ग पर चीड़वासा पुल टूटने से फंसे 40 कांवड़िए.SDRF ने रेस्क्यू अभियान चलाकर 16 को निकाला सुरक्षित..रेस्क्यू अभियान जारी..

उत्तरकाशी– मानसून की भारी बारिश के चलते चार धाम यात्रा के साथ कावड़ जैसी यात्राओं में मुश्किलें शुरू हो गई है.बीती रात  04 जुलाई 2024 को जनपद उत्तरकाशी के पुलिस चौकी गंगोत्री द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि चीड़वासा पुल टूट गया है, जिसमें लगभग 40 कावड़ियों नदी के दूसरे छोर पर फंस गए है..हालांकि समय रहते SDRF की टीम ने मौके पहुँच 16 कावड़ियों की सुरक्षित बाहर निकला लिया है.. बाकी फंसे लोगों के लिए राहत बचाव कार्य जारी हैं..

यह भी पढ़ें 👉  दुर्घटना: कालसी से रोहडू के बीच पिकअप वाहन गहरी खाई में जा गिरा..02 की मौत,01 को SDRF ने रेस्क्यू कर बचाया…

SDRF के अनुसार स्थानीय पुलिस कक सूचना के आधार पर आज सुबह SDRF का राहत दल आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल में रवाना हुआ..एसडीआरएफ टीम द्वारा लगभग 08 किमी पैदल दूरी तय कर घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए 16 कांवडियों को उफ़नती नदी के दूसरे छोर से सकुशल निकाल लिया गया है.वही SDRF रेस्क्यू टीम इंचार्ज सावर सिंह द्वारा सैटेलाइट फ़ोन के माध्यम से बताया गया कि बाकी कांवड़ियों के रेस्क्यू के लिए SDRF टीम लगातार काम कर रही है.उम्मीद हैं कि जल्द ही सभी को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा..

यह भी पढ़ें 👉  महिंद्रा शौरूम में हुई बडी चोरी का दून पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा..31 लाख नकदी के साथ शातिर चोर दबोचा..मैनवल पुलिसिंग के ज़रिए चोर तक पहुँची पुलिस.

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें