शहादत: आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान उत्तराखंड के दो जवान शहीद. मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

देहरादून:
शहीद विपिन सिंह की शहादत का गम अभी उत्तराखंडवासी भूले भी नही थे कि राज्य के लिए एक और दुखद खबर आई ।उत्तराखंड राज्य के दो जवान भारत मां की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी मुठभेड़ जारी है। भारतीय सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है और उन्होंने आतंकियों को घेर लिया। आतंकी मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ही जवान गुरुवार को घायल हो गए थे।उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। शहीद राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी जिला टिहरी और रायफलमैन योगंबर सिंह जिला चमोली के रहने वाले थे।सैन्य प्रवक्ता द्वारा जानकारी दी गई है कि गुरुवार शाम से पुंछ जिले के मेंढर में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन जारी है। ऑपरेशन के दौरान भारी गोलीबारी हुई। राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और राइफलमैन योगंबर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई ।जवानों की शहादत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री में शोक संदेश व्यक्त किया और अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: इस दिन खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट, कपाट खुलने की तिथि घोषित…

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें