घटना को अंजाम देने के बाद चोरी की ज्वैलरी को टी- स्टेट के जंगलो में दिया था छुपा,ज्वैलरी को मेरठ ले जाकर बेचने की थे फिराक में
देहरादून: थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत शिमला एनक्लेव सेवला कला इलाके में पिछले दिनों हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए दून पुलिस ने तो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.. उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के लगभग साढ़े 06 लाख कीमत के ज्वेलरी,लैपटॉप व अन्य सामान बरामद किया गया है.. गिरफ्तार अभियुक्तों ने वारदात के बाद चोरी के सामान को टी स्टेट के जंगल में छुपाया.और मौका पाकर मेरठ जाकर माल को बचने के फिराक में थे.लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने दोंनो को दबोच लिया. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि गिरफ्त में आये दोनों अभियुक्त मजदूरी का कार्य करते हैं और काम पर आते-जाते समय बंद घरों की रैकी कर वारदात को अंजाम देते थे.शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाने के लालच में बंद घरों में सेंधमारी कर घटना को अंजाम देते थे..
कोतवाली पटेलनगर पुलिस के अनुसार 25 फरवरी 2024 को शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार पुत्र विद्याचन्द निवासी म0नं0-51 शिमला एन्क्लेव पूर्व सेवलाकला देहरादून द्वारा थाने में एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि 17-02-2024 को वह कुछ दिनों के लिये अपने परिवार सहित शादी मे अलीगढ गये थे.लेकिन जब वापस आये तो देखा कि उनके घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ हैं और घर का सारा सामान बिखरा पडा हैं.. ऐसे में पता चला कि अज्ञात चोर द्वारा उनके घर की अलमारी से लाखों रुपये की ज्वैलरी,नगदी व लैपटॉप जैसे सामान चोरी कर लिया गया. शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र के आधार पर इस सम्बन्ध में धारा 380 IPC के तहत मुक़दमा पंजीकृत किया गया..वही घटना के वर्कआउट को लेकर देहरादून एसएसपी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में तत्काल थाना पटेलनगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया..गठित टीम द्वारा घटना के सम्बन्ध में वादी व आस-पास के लोगों से पूछताछ करते हुए आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई.वही इसके साथ ही घटनास्थल व उसके आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने पर घटना में शामिल संदिग्ध अभियुक्तों के हुलिये की जानकारी की गई. सीसीटीवी फुटेज में घटना स्थल के आस-पास दो संदिग्ध व्यक्ति घूमते हुए दिखाई दिये. इसी जानकारी के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर 16 मार्च 2024 को घटना में शामिल 02 अभियुक्तों 01: दिलशाद पुत्र शमशेर तथा 2: फरमान उर्फ मोनू पुत्र मुनव्वर को तेलपुर चौक से आगे बडोवाला से गिरफ्तार किया गया..पकड़े गए दोनों अभियुक्तों की निशानदेही उनके कब्जे से घटना मे चोरी की गई ज्वैलरी व अन्य सामान बरामद हुआ..
मजदूरी काम के बहाने बंद घरों की रैकी कर रात को सेंधमारी..
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में बताया कि वे दोनों दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं.और जल्दी पैसा कमाने के लालच में घटना को अजांम दिया..उन लोगों ने मजदूरी के काम पर आते-जाते समय लगभग 02 से 03 दिनों तक उक्त घर की रैकी की,और फिर घर में किसी के मौजूदगी न होने की तसल्ली होते ही उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.वारदात के बाद पुलिस से पकडे जाने के डर से उनके द्वारा घटना में चोरी की गई ज्वैलरी व अन्य सामान को टी-स्टेट के जंगलों में छिपा दिया गया.रविवार को वह लोग ज्वैलरी व अन्य सामान को मेरठ ले जाकर बेचने की फिराक में थे.इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया..
गिरफ्तार अभियुक्त
1- दिलशाद पुत्र शमशेर निवासी मौहल्ला राजा दरवाजा कस्बा किला परिक्षितगढ, थाना परिक्षितगढ, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश, उम्र 35 वर्ष..
2- फरमान उर्फ मोनू पुत्र मुनोवर निवासी मौहल्ला राजा दरवाजा कस्बा किला परिक्षितगढ, थाना परिक्षितगढ, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश, उम्र 21 वर्ष ..
बरामद माल –
01: घटना में चोरी गयी ज्वैलरी व 01 लैपटॉप एचपी कम्पनी
(कुल अनुमानित कीमत लगभग साढे 06 लाख रू0)..