सिपाही के सैल्यूट का, अब अधिकरियो को देना होगा जवाब. गुमनाम पत्र के बाद, DIG गढ़वाल ने दिए आदेश . चिट्टी बनी चर्चा का विषय..

देहरादून

इन दिनों पुलिस महकमे में एक गुमनाम चिट्टी चर्चा का विषय बनी हुई है ,जिसमे सिपाही के सैल्यूट करने पर अधिकारियों द्वारा जवाब ना देने की बात कही गई है.
जिस कारण चौकियों से लेकर मुख्यालय तक सुर्खिया बना हुआ है ये अज्ञात सिपाही का पत्र,

यह भी पढ़ें 👉  PM मोदी live

अज्ञात पुलिस कर्मी के पत्र पर
डीआईजी गढ़वाल रेंज ने दिए एसएसपी ओर सीओ को लिखित निर्देश,

डीआईजी रेंज ने कहा गुरुर में न रहे , सैल्यूट का जबाब जरूर दे,

यह भी पढ़ें 👉  लापरवाही पर भड़के मंत्री जी ,जमकर लगाई फटकार, किस बात की तनख्वाह देती है सरकार.. देखे वीडियो....

ऐसा कई बार देखने को मिलता है जब सिपाही अधिकारियों को सैल्यूट करते हैं लेकिन अधिकारी उनके सैल्यूट का जवाब तक नहीं देते.

ऐसे में अब डीआइजी गढ़वाल के आदेश के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि, गुरुर में रह रहे अधिकारियों के लिये ये एक अच्छा सबक जरूर होगा..

यह भी पढ़ें 👉  तिरंगा यात्रा: "मेरी माटी मेरा देश"कार्यक्रम के तहत "हर घर तिरंगा" अभियान को देहरादून एसएसपी ने पैदल रैली निकाल दिया जोर..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें