दामाद और ससुर मिलकर करते थे ड्रग्स तस्करी का धंधा,20 लाख की स्मैक के साथ दामाद गिरफ्तार,ससुर फ़रार,ड्रग्स डिलीवरी की कमाई होनी थी एक दिन बाद सालगिरह की बड़ी पार्टी. 

देहरादून: ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशा तस्करों की धरपकड़ कार्यवाही में उत्तराखंड STF की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने शनिवार देर रात थाना रायवाला क्षेत्र के तीन पानी फ्लाई ओवर के पास से भारी मात्रा में स्मैक के साथ एक शातिर नशा तस्कर को धर दबोचा है.गिरफ्त में अभियुक्त कपिल देव के क़ब्जे से लगभग 207 ग्राम स्मैक बरामद की गई है.जिसकी क़ीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 20 लाख करीब आंकी गयी है.STF के अनुसार देहरादून थाना रायपुर के ग्राम कंडोली (चिडोवाली) निवासी अभियुक्त कपिल देव पुत्र कमल सिंह के विरुद्ध थाना रायवाला में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया हैं.

ड्रग्स डिलीवरी की कमाई से होनी थी शादी-सालगिरह की बड़ी पार्टी

यह भी पढ़ें 👉  बंदूक की नोक पर ऋषिकेश में सुनार को लूटने की घटना में शामिल यूपी का दूसरा कुख्यात बदमाश भी दून पुलिस की गिरफ्त में...अभियुक्त के कब्जे से लूटी गई ज्वैलरी और कुछ गहनों को बेचकर खरीदी गई नई बाइक बरामद......अभियुक्त पर चोरी,लूट व हत्या का प्रयास जैसे आधा दर्जन मुकदमें दर्ज..

STF के अनुसार थाना रायपुर क्षेत्र चिडोवाली में रहने वाले ड्रग्स तस्कर कपिल देव की एक दिन बाद शादी की सालगिरह की बड़ी पार्टी होनी थी.इसी की वजह से वह स्मैक की बड़ी खेप बरेली(यूपी)से लेकर सप्लाई करने देहरादून आ रहा था.ताकि स्मैक की इस डिलीवरी से होने वाली अवैध कमाई से शादी की सालगिरह वाली बड़ी पार्टी हो सके.इधर घर पर कपिल के ससुर आनंद कुमार उसकी सालगिरह की बड़ी पार्टी की तैयारी कर रहे थे.और दूसरी तरफ स्मैक की डिलीवरी के लिए देहरादून आ रहे कपिल देव की रायवाला क्षेत्र में एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर उसकी गिरफ्तारी की. STF के अनुसार गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर कपिल देव इससे पहले भी नशा तस्करी सहित कई मामलों में जेल जा चुका है.

यह भी पढ़ें 👉  STF का शिकंजा: प्रतिबंधित हाथी के दांत के साथ तीन अंतरराज्यीय वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार..

 बरेली से ड्रग्स लाकर ससुर दामाद को देता और दामाद सप्लाई करता:STF

STF एसएसपी आयुष कुमार के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर कपिल से पूछताछ में जानकारी सामने आई कि दामाद कपिल देव और ससुर आनंद कुमार दोनों मिलकर काफी समय से देहरादून में ड्रग्स तस्करी के कार्य में लिप्त है.ससुर आनंद उत्तर प्रदेश के बरेली में रहने वाले ड्रग्स डीलर तौसीफ खान से नशे की खेप लाकर देहरादून में दामाद कपिल देव के पास पहुंचता था.और उसके बाद दामाद कपिल देहरादून के अलग-अलग इलाकों में उसी ड्रग्स को ऊँचे दामों में सप्लाई करता था.एसटीएफ ने गिरफ्तार अभियुक्त कपिल के ससुर आनंद कुमार की धरपकड़ के लिए जैसे ही उनके घर पर दबिश दी उससे पहले ही दामाद की गिरफ्तारी की सूचना पाकर वह फरार हो गया.फ़िलहाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश बिजनौर के मंडावली निवासी आनंद कुमार पुत्र शिवनाथ की STF तलाश कर धरपकड़ में जुटी है.

यह भी पढ़ें 👉  ISBT सामुहिक दुष्कर्म मामलें में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर पुलिस ने पांचो आरोपित को किया गिरफ्तार..नए कानून की कठोर धाराओं में कार्रवाई तेज़..SSP देहरादून स्वयं क्लोज मॉनिटरिंग कर विशेष जांच दल के साथ सख़्त एक्शन में जुटे…
बाइट:STF, SP

गिरप्तार व्यक्ति का नाम पता.

1- कपिल देव पुत्र कमल सिंह निवासी  ग्राम कंडोली, चिड़ोवाली थाना रायपुर जिला  देहरादून.

बरामदगी का विवरण- 207 ग्राम अवैध स्मैक कीमती करीब 20 लाख रूपये मय परिवहन हेतु प्रयुक्त वाहन स्कूटी.

विसुअल आरोपी

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें