बड़ी खबर: आगामी लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में ऊधम सिंह नगर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी अवैध शराब की खेप पकड़ी..01 करोड़ रुपये कीमत की 745 पेटी अवैध शराब के साथ 02तस्कर गिरफ्तार…

थाना गदरपुर क्षेत्र के सकेनिया के जंगलों में अवैध शराब को एकत्रित करने की थी योजना..

लोकसभा चुनाव को कर सकते थे प्रभावित…

एसएसपी उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा पुलिस टीम के लिए की 2,500 रुपए के ईनाम की घोषणा..

उधम सिंह नगर: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय द्वारा अवैध मादक पदार्थों (शराब, चरस, स्मैक गांजा) व अन्य नशीले पदार्थो की धर पकड़ एवं रोकथाम के लिए दिए गए हैं आवश्यक दिशा निर्देश..इसी क्रम में उधम सिह नगर जनपद मे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम में काशीपुर पुलिस ने नशीले पदार्शो की तस्करी करने वालो के  विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष, थाना गदरपुर के नेतृत्व मे   दिनांक 25/01/2024 की रात्रि को चौकी प्रभारी सकैनिया  द्वारा सकैनिया चौराहे  के पास चैकिंग के दौरान मसीत की तरफ से आ रहे कैन्टर न0-UP22-BT-2263  को रुकने का इशारा किये जाने पर उक्त कैन्टर के चालक द्वारा वाहन कैन्टर को तेजी से सकैनिया से गदरपुर की तरफ तेजी से भगाये जाने पर पुलिस टीम द्वारा  उक्त वाहन कैन्टर न0- UP22-BT-2263  को चौकी सकैनिया के सामने बैरियर लगा कर रोक लिया गया। कैन्टर मे लदे माल के बारे में पूछे जाने पर वाहन चालक द्वारा वाहन मे प्लाई बोर्ड होना बताया गया जिसके मौके पर कागजात तलब किये जाने पर वाहन चालक द्वारा कोई कागजात नही उपलब्ध कराया जा सका जिस पर पुलिस टीम द्वारा वाहन को चैक किया गया तो अभियुक्तगणो द्वारा  वाहन मे BACARDI मार्का की  अवैध अग्रेजी शराब का परिवहन किया जाना पाया गया। जिसमें कुल 745 पेटी नाजायज शराब कुल अनुमानित कीमत 01 करोड रुपये है। अभियुक्तगणो को गिरफ्तार करते हुए थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर न0-28/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  रविदास जयंती शोभायात्रा के दौरान शरारती तत्वों द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत कर सांप्रदायिक तनाव फैलाने का प्रयास..गिरफ्तार नामज़द सहित कई अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज…

बरामद माल का विवरण

1-  07 पेटी BACARDI CARTA BLANCA (84 बोतल)

2-  120 पेटी BLACK BY BACARDI ( 1440 बोतल), 

3-  10 पेटी  BACARDI LIMON(120 बोतल), कुल बोतल- 1644

यह भी पढ़ें 👉  गुड न्यूज़:उत्तराखण्ड पुलिस की महिला सब-इंस्पेक्टर को चुना गया UN मिशन में शांति सेना फील्ड पुलिस ऑफिसर 

4-  200 पेटी BLACK BY BACARDI (4800 अद्दे), 

5-  05 पेटी BACARDI LIMON (120 अद्दे), कुल अद्दे-4920

6-  15 पेटी BACARDI CARTA BLANCA (720 पव्वे), 

यह भी पढ़ें 👉  Good Job:-दून पुलिस की मुस्तैदी की चलते टली आगजनी की बड़ी घटना…पैट्रोल से भरे टैंकर में आग लगने की सूचना पर समय रहते त्वरित कार्रवाई के चलते अनहोनी टली..

7-  375 पेटी BLACK BY BACARDI ( 17994 पव्वे),

8-  13 पेटी BACARDI LIMON (624 पव्बे)  कुल पव्बे- 19338

कुल 745 पेटी नाजायब शराब कुल अनुमानित कीमत करीब 1 करोड रुपये

9-  वाहन कैन्टर रजि0 न0- UP22-BT-2263  

अभियुक्तो का विवरण

1-सोनू पुत्र राम सिह निवासी ग्राम-तालनपुर थाना-भोट जनपद-रामपुर (उ0प्र0) 

2-धर्मपाल पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम-तालनपुर थाना-भोट जनपद-रामपुर (उ0प्र0)

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें