गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर दिया जा रहा है पुलिस का अपेक्षित सहयोग..
आमजन से अनुरोध है की प्रभावित इलाकों में रात्रि के समय अनावश्यक रूप से बाहर न निकले तथा अपने आसपास गुलदार के दिखाई देने पर तत्काल वन विभाग अथवा पुलिस कंट्रोल रूम 112 को सूचित करें: SSP दून
देहरादून: राजपुर क्षेत्र में बच्चों पर गुलदार द्वारा हमले के उपरांत देहरादून एसएसपी ने राजपुर और रायपुर पुलिस की टीमों को वहां से प्रभावित क्षेत्रों में नियमित रूप से गस्त के निर्देश दिए हैं.. इसी क्रम में दोनों ही थाना क्षेत्र की पुलिस अलग-अलग टीम में बनाकर आमजन रात्रि के समय बिना आवश्यक घर से बाहर न निकलने की हिदायत देते हुए नियमित रूप से ग्रस्त कर रही है..ताकि इलाके में डर की स्थिति को काम किया जा सके..
सतर्क रहे..गुलदार दिखने पर 112 में तत्काल सूचना दें: SSP दून
वहीं एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा आमजन से अनुरोध है की प्रभावित इलाकों में रात्रि के समय अनावश्यक रूप से बाहर न निकले..साथ ही अपने आसपास गुलदार के दिखाई देने पर तत्काल वन विभाग अथवा पुलिस कंट्रोल रूम 112 को सूचित करें..