राजपुर क्षेत्र में गुलदार द्वारा बच्चे पर हमले के बाद SSP देहरादून के कड़े निर्देश पर राजपुर और रायपुर  प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस टीमों की नियमित रूप से गश्त शुरू..लाउड हेलरो के माध्यम से लोगों को सावधानी बरतने की जा रही हैं अपील….सतर्क रहे,गुलदार दिखने पर तत्काल डायल 112 में सूचना दें: SSP दून

गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर दिया जा रहा है पुलिस का अपेक्षित सहयोग..

आमजन से अनुरोध है की प्रभावित इलाकों में रात्रि के समय अनावश्यक रूप से बाहर न निकले तथा अपने आसपास गुलदार के दिखाई देने पर तत्काल वन विभाग अथवा पुलिस कंट्रोल रूम 112 को सूचित करें: SSP दून

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अर्द्धसैनिक बल SSB के साथ SSP देहरादून की महत्वपूर्ण बैठक..आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत SSB के डेप्लॉयमेंट सहित अन्य सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा

देहरादून: राजपुर क्षेत्र में बच्चों पर गुलदार द्वारा हमले के उपरांत देहरादून एसएसपी ने राजपुर और रायपुर पुलिस की टीमों को वहां से प्रभावित क्षेत्रों में नियमित रूप से गस्त के निर्देश दिए हैं.. इसी क्रम में दोनों ही थाना क्षेत्र की पुलिस अलग-अलग टीम में बनाकर आमजन रात्रि के समय बिना आवश्यक घर से बाहर न निकलने की हिदायत देते हुए नियमित रूप से ग्रस्त कर रही है..ताकि इलाके में डर की स्थिति को काम किया जा सके..

यह भी पढ़ें 👉  सावधान: अगले 24 घंटे भारी बारिश पूर्वानुमान के चलते नदी-नाले किनारें व पिकनिक स्पॉट वालों से SSP देहरादून की अपील..अलर्ट रहें..त्वरित सहायता के लिए डायल करें-112..पेट्रोलिंग कर लाउडस्पीकर से दून पुलिस ने किया लोगों को जागरूक..

सतर्क रहे..गुलदार दिखने पर 112 में तत्काल सूचना दें: SSP दून

वहीं एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा आमजन से अनुरोध है की प्रभावित इलाकों में रात्रि के समय अनावश्यक रूप से बाहर न निकले..साथ ही अपने आसपास गुलदार के दिखाई देने पर तत्काल वन विभाग अथवा पुलिस कंट्रोल रूम 112 को सूचित करें..

यह भी पढ़ें 👉  पत्थरबाजों को फंडिंग होने वाले इस बैंक का खाता बाहरी लोगों का,पुलिस जल्द संदिग्ध खाते का करेंगी खुलासा..अभी तक का पूरा मूवमेंट भी संदिग्ध:DIG

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें