उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलते ही ठिठुरन बढ़ गई है। प्रदेश में कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश जारी है। अगले 24 घंटे तक इसी तरह का मौसम उत्तराखंड में बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि लगातार बर्फबारी और बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। 3 से 7 डिग्री तक तापमान कम हुआ है।
मौसम विभाग ने 2 हज़ार मीटर तक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई थी, पिछले 24 घंटे से उत्तराखंड में अच्छी बर्फबारी भी ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ने से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.