
2778 मामलों में कुल 20,288 व्यक्तियों का चालान, 7,682 व्यक्तियों को पाबंद... 86% लाइसेंसी शस्त्र जमा….
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव करना हमारी जिम्मेदारी है..गड़बड़ी अथवा विघ्न डालने वालों से सख़्ती से निपटा जाए: DGP
देहरादून:राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार (22 जुलाई 2025) को उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक (DGP) दीपम सेठ द्वारा सरदार पटेल भवन, देहरादून में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के दोनों परिक्षेत्र एवं समस्त जनपद पुलिस प्रभारियों के साथ विस्तृत समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई.इस बैठक के दौरान कानून व्यवस्था एवं निर्वाचन के पुलिस नोडल अधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक डॉ. नीलेश आनन्द भरणे द्वारा राज्य भर में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की पुलिस तैयारियों, फोर्स की तैनाती आदि, से पुलिस महानिदेशक को अवगत कराया गया.साथ ही सभी जनपदों द्वारा भी अपना फीडबैक से अवगत कराया गया..







वही DGP दीपम सेठ ने कहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लोकतांत्रिक व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण पर्व है..प्रत्येक मतदाता को सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में मतदान का अवसर उपलब्ध कराना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी अथवा विघ्न डालने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा..
पुलिस महानिदेशक द्वारा फोर्स की तैनाती,बजट आवंटन,निरोधात्मक कार्यवाही,अति संवेदनशील/संवेदनशील बूथों के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए गए:–
- आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित किया जाए ..
- मौसम अपडेट पर सतत निगरानी रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी पोलिंग पार्टियाँ समय से मतदान केंद्रों पर पहुँचें..
- कांवड़ यात्रा के अंतिम चरण में तैनात पुलिस बल को यथासमय पंचायत चुनाव ड्यूटी हेतु उनके जनपदों में वापस भेज दिया जाए..
- स्थानीय स्तर पर चुनाव बहिष्कार की प्राप्त सूचनाओं के त्वरित समाधान हेतु जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित किया जाए..
- जनपद स्तर पर बल तैनाती चार्ट तैयार कर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बल हेतु नोडल अधिकारी को अवगत कराया जाए..
- एस.डी.आर.एफ. को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से समन्वय कर संभावित आपदाओं से पूर्व चेतावनी हेतु निर्देशित किया गया है.
- अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण जनपद प्रभारी स्वंय करें एवं छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें..
- सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखते हुए भ्रामक सूचनाओं का खंडन एवं अराजक तत्वों पर विधिक कार्यवाही की जाए..
पंचायत चुनाव घोषणा उपरांत बीते कुछ दिनों में शराब/नशा धरपकड़ सहित पुलिस द्वारा की गई निरोधात्मक कार्यवाही..
पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों अनुसार राज्य में अब तक पुलिस द्वारा की गई निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत:– 20,400 लीटर अवैध शराब जब्त (अनुमानित कीमत ₹1.32 करोड़),
145 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त (अनुमानित कीमत ₹13.70 करोड़),
2778 मामलों में कुल 20,288 व्यक्तियों का चालान, जिनमें से 7,682 व्यक्तियों को पाबंद किया गया।
लगभग 86% लाइसेंसी शस्त्र जनपदों में जमा कराए जा चुके हैं।
पंचायत चुनाव सुरक्षा को लेकर डीजीपी द्वारा की गई इस बैठक में विम्मी सचदेवा, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय, डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/नोडल अधिकारी निर्वाचन, के0एस0 नाग्न्याल, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा, मुख्तार मोहसिन, पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा, अरूण मोहन जोशी, पुलिस महानिरीक्षक एस0डी0आर0एफ0, डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक, राजीव स्वरूप, पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र, धीरेन्द्र सिंह गुन्ज्याल पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था एवं अजय सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक, अपराध एव कानून व्यवस्था मौजूद रहे, जनपदो से ऑनलाईन के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र रिद्धिम अग्रवाल सहित सभी जनपद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक मौजूद रहें..