बड़ी खबर:हरिद्वार में सरेआम हरियाणा के सबइंस्पेक्टर पर गोली चलाने वाले वांटेड बदमाश ने देहरादून में स्वयं को गोली मारकर की खुदकुशी..पुलिस घेराबंदी के दौरान बदमाश द्वारा आत्मघाती कदम:दून पुलिस

देहरादून/हरिद्वार: हरियाणा से धोखाधड़ी सहित अन्य आपराधिक मामलों में वांटेड चल रहे एक बदमाश ने रविवार (14 सितंबर 2025)को देहरादून के लक्ष्मण चौक स्थित एक मकान में स्वयं को गोली मारकर खुदकुशी कर ली.. बताया जा रहा है की ये घटना उस वक्त हुई,जब वांटेड बदमाश को पकड़ने के लिए देहरादून पुलिस के साथ हरिद्वार और हरियाणा की पुलिस ने मिलकर उस मकान को चारों तरफ़ से घेर लिया, जहां मृतक बदमाश छिपा था.पुलिस के अनुसार घेराबंदी के दौरान बदमाश को सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन वह नहीं माना,और इसी बीच उसने खुद को गोली मारकर आत्मघाती कदम उठाया.गौरतलब हैं कि इस घटना से ठीक एक दिन पहले 13 सितंबर 2025 को हरियाणा के सबइंस्पेक्टर सुरेंद्र, मृतक बदमाश को गिरफ्तार करने हरिद्वार पहुंचे थे.इसी दौरान हरिद्वार के बस स्टैंड के पास धरपकड़ कार्रवाई के समय मृतक बदमाश ने बीच सड़क पर सरेआम सबइंस्पेक्टर सुरेंद्र पर दो गोली मारी,और मौके से फरार हो गया.. इस घटना के तत्काल बाद पेट और हाथ में गोली लगे हरियाणा के घायल सबइंस्पेक्टर सुरेंद्र को उपचार के ऋषिकेश एम्स अस्पताल में भर्ती गया. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई.. उधर इस सनसनीखेज वारदात के बाद सबइंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाश के देहरादून में छिपे होने की सूचना मिली.जिसके बाद हरियाणा की जींद पुलिस ने देहरादून और हरिद्वार पुलिस के साथ मिलकर देहरादून कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मण चौक स्थित उस मकान की चारों तरफ से घेराबंदी कर ली,जहाँ बदमाश के अपने रिश्तेदारों के घर छिपे होने की सूचना थी.देहरादून पुलिस के अनुसार खुद को चारों तरफ से पुलिस से घिरा पाकर मकान के अंदर छिपे बदमाश ने अपनी ही पिस्तौल से स्वयं को गोली मारकर खुदकुशी कर ली..

यह भी पढ़ें 👉  काम की ख़बर: चारधाम यात्रा पुलिस व्यवस्था..यात्रियों के लिए देहरादून पुलिस की ओर से जानकारी..

देहरादून कोतवाली नगर पुलिस के अनुसार हरियाणा से धोखाधडी एवं अन्य मामलों में वांछित चल रहे अभियुक्त सुनील कपूर द्वारा दिनांक: 13-09-25 को जनपद हरिद्वार में बस स्टैण्ड के पास हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक सुरेन्द्र को अभियुक्त की धरपकड के दौरान गोली मार दी थी. उक्त घटना में उ0नि0 सुरेन्द्र के पेट व हाथ में 02 गोलियां लगी थी.जिसका वर्तमान में एम्स अस्पताल में उपचार चल रहा है. उक्त घटना के सम्बन्ध में जनपद हरिद्वार में अभियुक्त के विरूद्ध जानलेवा हमले की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस कर्मियों के लिए सोशल मीडिया 2024 की नई एडवाइजरी जारी..ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया एक्टिविटी पर प्रतिबंध..नई पॉलिसी का पालन करना सभी पुलिसकर्मीयों के लिए अनिवार्य..जानिए नई पॉलिसी के तहत क्या करना है,और क्या नहीं…

इस घटना के बाद से ही हरिद्वार और जिंद पुलिस द्वारा अभियुक्त की तलाश की जा रही थी.तलाश के दौरान पुलिस टीम को अभियुक्त के देहरादून में अपने रिश्तेदार के घर लक्ष्मण चौक में छिपे होने की जानकारी प्राप्त हुई.जिस पर हरिद्वार और जिंद पुलिस द्वारा देहरादून पुलिस से अभियुक्त के सम्भावित ठिकाने की जानकारी साझा की गई.और फिर देहरादून पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से जिदं पुलिस व हरिद्वार पुलिस के साथ अभियुक्त के लक्ष्मण चौक स्थित सम्भावित ठिकाने पर दबिश देते हुए घेराबंदी की गई. घेराबंदी के दौरान पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को सरेंडर करने के लिये कहा गया, पर अभियुक्त द्वारा आत्मघाती कदम उठाते हुए अपने पास रखी अपनी लाइसेन्सी रिवाल्वर सेे खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.मौके पर फारेन्सिक टीम को बुलाकर घटना स्थल की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी कराते हुए साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई..घटना की सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों से घटना के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई. मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है। प्रकरण के सम्बन्ध में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है..

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड STF को मिली Cyber Crime में बड़ी सफलता: इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर देशभर में करोड़ों की ठगी करने वाला मास्टरमाइंड दिल्ली से गिरफ्तार. डेढ़ सौ से अधिक फ़र्जी बैंक खातों के जरिए अनगिनत लोगों से धोखाधड़ी..देहरादून और अंबाला में 5.43 करोड़ की ठगी..

विवरण मृतक:

सुनील कपूर पुत्र ओम प्रकाश कपूर, निवासी: मौ0 बाजरान, आसरीगेट, जिंद हरियाणा उम्र 36 वर्ष

आपराधिक इतिहास

1- मु0अ0सं0- 370/24, धारा 308(6), 356(2), 319(2), 386(3), 336(4), 340(2), 61, 79, बीएनएस, थाना सिविल लाइन, जिन्द हरियाणा
2- मु0अ0सं0- 487/24, धारा 61(2), 79, 319(2), 336(3), 336(4), 340(2), 356(2), बीएनएस व 66सी, 66डी आई0टी0 एक्ट, थाना सिविल लाइन, जिन्द हरियाणा
3- मु0अ0सं0- 611/20, धारा 384 आईपीसी, थाना सिविल लाइन, जिन्द हरियाणा,
4- मु0अ0सं0- 618/25, धारा 109 बीएनएस, थाना कोतवाली नगर, हरिद्वार

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें