सावधान:यहाँ किरायेदार ही निकले लुटेरे..घर में अकेली बुजुर्ग पर हमला कर लूट को अंजाम देने वालो बदमाशों को दून पुलिस दबोचा..ज्वेलरी,रुपया और गाड़ी बरामद..

सर पर चढ़ा कर्ज उतारने और गिरवी रखी बाइक को छुड़ाने के लिए दिया था घटना को अंजाम..गिरफ्तार दोनों अभियुक्त करते हैं पुताई का काम.. 

देहरादून: अगर आप अपने घरों में किरायदारों को रखते हैं तो हो जाये सावधान.क्योंकि दून पुलिस ने ऐसे 02 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया हैं,जिन्होंने अपने ही मकान मालिक पर हमला कर लूट बड़ी घटना को अंजाम दिया था.. पकड़े गए अपराधी उत्तर प्रदेश के बिजनौर और राजस्थान के रहने वाले हैं. पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से लूटी गई ज्वेलरी नगद रुपया और घर से लूटी गई स्कूटी बरामद की है..घटना थाना डोईवाला नागल क्षेत्र की है,जहां बुजुर्ग महिला पर हमला कर किराएदारों ने लूट की घटना 08 मई 2024 को अंजाम दिया था..

सर पर चढ़ा कर्ज उतारने और गिरवी रखी बाइक को छुड़ाने के लिए दिया था घटना को अंजाम..

 पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया गया कि वे दोनों पुताई का कार्य करते हैं,और वादी के यहां किराए पर रहते हैं. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त नशे के आदी हैं,और अपने नशे की पूर्ति के लिए उनके द्वारा काफी लोगों से पैसे उधार लिए गए थे.इसी के कारण अपनी बाइक को भी ₹ 10000/- में एक व्यक्ति के पास गिरवी रख दिया था.ऐसे में कर्ज उतारने के लिए उनके द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई.इसके बाद 08 मई 2024 को उन्हें ज्ञात हुआ कि उनके मकान मालिक अपने परिजनों के साथ किसी समारोह में गए हैं,और घर में उनकी बुजुर्ग माता जी अकेली है. ऐसे में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए छत के रास्ते से घर में प्रवेश किया.और फिर बुजुर्ग महिला पर हमला कर उनकी ज्वैलरी और उनकेपास मौजूद पर्स छीन कर बरामदे में खड़ी स्कूटी को लूटकर मौके से फरार हो गए..

यह भी पढ़ें 👉  ज़मीन धोखाधड़ी…आश्रम और स्कूल बनाने के नाम पर मुनाफे का लालच देकर जमीन खरीदवाने के एवज में करोडों की ठगी..SSP देहरादून में स्वयं संज्ञान लेकर हरियाणा के 16 सक्रिय भूमाफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर..धरपकड़ तेज़ की.. 

कोतवाली डोईवाला पुलिस के अनुसार 09 मई 2024 को शिकायतकर्ता (वादी) राजेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र शेर सिंह बिष्ट निवासी नागल ज्वालापुर (डोईवाला) द्वारा कोतवाली डोईवाला में लिखित प्रार्थना पत्र देखकर बताया कि,बीते 08 मई 2024 को वह अपने परिजनों के साथ एक  समारोह मे बाहर गये थे.लेकिन जब वह लोग कार्यक्रम से वापस आये तो उनकी माता जी घायल अवस्था मे घर के आंगन मे पडी थी.माता जी उठाकर जानकारी करने पर उन्होंने बताया  कि रात के समय करीब 11:00 बजे 02 व्यक्ति जिन्होंने अपने मुंह पर रुमाल बांधा था.छत के रास्ते से घर मे आये और उन्हें अकेला देखकर उनपर हमला कर गले से एक सोने की चैन व रुपयों वाला  पर्स छीनते हुए घर के आंगन मे खडी स्कूटी को उठाकर भाग गए..

यह भी पढ़ें 👉  सख़्ती: सड़क पर रैश ड्राइविंग,स्टंटबाजी कर उपद्रव राइडिंग करने वालों का दून पुलिस ने उतारा बुख़ार...भारी संख्या में वाहन सीज..हजारों का जुर्माना वसूला..

इस लूट की घटना पर वादी की माता जी द्वारा उनके घर पर रह रहे किरायेदारों मनीष व भरत पर घटना कारित करने का शक जाहिर किया गया.क्योंकि घटना के बाद से ही दोनों घर से गायब थे.ऐसे में तहरीर के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर धारा-394/458 IPC के तहत  मनीष व भरत पर मुकदमा पंजीकृत किया गया..

लालतप्पड पर सघन चैकिंग घेराबंदी कर लुटेरों को दबोचा गया..

बुजुर्ग से हुई लूट की घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देश घटनास्थल व आसपास के स्थानो पर CCTV कैमरो का अवलोकन कर सुरागरसी-पतारसी कर सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया.इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा की गई प्रभावी कार्यवाही के फलस्वरूप मुखबिर की सूचना के आधार पर 10 मई 2024 को काली माता मन्दिर के पास लालतप्पड पर चैकिंग के दौरान घटना को अंजाम देने वाले दोनों अभियुक्तों मनीष त्यागी पुत्र लोकेश त्यागी और भरत पुत्र भीमाराम के कब्जे से घटना मे लूटी गयी स्कूटी संख्या- UK07VV- 8066 सफेद रंग के साथ गिरफ्तार किया गया.. अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके पास से घटना में लूटी गई चैन, एक आधार कार्ड, रूपये 2000/- नगद बरामद हुए..अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया हैं..

यह भी पढ़ें 👉  देखिए: देहरादून से अरविंद केजरीवाल, Live...

 गिरफ्तार अभियुक्त   

01- मनीष त्यागी पुत्र श्री लोकेश त्यागी निवासी ग्राम नकीतपुर थाना नहटौर जिला बिजनौर, उ0प्र0, उम्र 25 वर्ष ..

02- भरत पुत्र भीमाराम निवासी ग्राम पिलवाडा थाना पिलवाडा, जिला सिरोही, राजस्थान उम्र 27 वर्ष..

 बरामदगी

01-स्कूटी संख्या-UK07VV-8066 सफेद रंग 

02-घटना में लूटी गई चैन 

03-एक आधार कार्ड

04-रूपये 2000/- नगद 

05- सफेद रंग का पर्स

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें