दिनदहाड़े सरेआम अपहरण का प्रयास.. सूचना मिलते ही 15 मिनट में दून पुलिस ने केस वर्कआउट कर हरियाणा के अभियुक्तों को हथियार सहित दबोचा…SSP देहरादून की सफल रणनीति के चलते अपहरण की घटना नाकाम…

पुलिस ने स्वंय वादी बनकर दर्ज किया मुकदमा किया..

देहरादून: पैसों के पुराने लेन-देन को लेकर जबरदस्ती बलपूर्वक डरा धमकाकर एक युवक को थाना राजपुर के DIT यूनिवर्सिटी के पास से शुक्रवार दिनदहाड़े सरेआम किडनेपिंग प्रयास का एक सनसनीखेज मामला सामने आया..हालांकि समय रहते सूचना मिलने पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह के सफल रणनीति के चलते सभी थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी कर संघन चैकिंग के दौरान पुलिस ने किडनेपिंग करने वाले सभी अभियुक्तों को मात्र 15 मिनट में सचिवालय के समीप यूक्लिपटिस चौक से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने अपहरण का प्रयास करने वाले 04 अभियुक्तों के कब्जे से हरियाणा नम्बर की कार बरामद की हैं.जबकि किडनैप होने वाले युवक के कब्जे से इटली मेड की अवैध पिस्टल भी बरामद की..

एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने स्वंय वादी बनकर मुकदमा दर्ज किया…

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई में अपहरणकर्ताओं को समय रहते गिरफ्तार करने के साथ ही सबसे अच्छी बात ये रही कि एसएसपी देहरादून के निर्देश पर बिना समय गंवाए राजपुर थाना पुलिस ने स्वंय वादी (शिकायतकर्ता)बनकर इस घटना में मुकदमा दर्ज किया…

थाना राजपुर पुलिस के अनुसार शुक्रवार 23 अगस्त 2024 को कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना राजपुर को सूचना प्राप्त हुई कि मसूरी रोड पर स्थित डीआईटी कॉलेज के पास से कुछ व्यक्ति एक युवक को मारपीट कर उसे जबरदस्ती बलपूर्वक हरियाणा नम्बर के अपनी क्रेटा कार संख्या- एच0आर0-07-एडी-6765 में कही ले जा रहे हैं. उक्त सूचना से तत्काल एसएसपी को अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष राजपुर पी.डी.भट्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों से घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की फुटेजों को तत्काल प्राप्त किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  24 घंटे में दुष्कर्म-हत्या का खुलासा..सुलभ शौचालय कर्मचारी निकला संगीन अपराध का हैवान.. दरिंदगी की सारी हदें पार कर महिला के शव को कूड़ेदान में फेंका..

18 लाख के लेन-देन को लेकर अपहरण का प्रयास..

 उधर एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी थाना प्रभारियों को उक्त संदिग्ध वाहन की धरपकड के लिए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बैरियर लगाकर सघन चैकिंग के निर्देश दिये गये. पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही और प्रभावी चैकिंग के चलते घटना के 15 मिनट के अन्दर ही पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध वाहन को चैकिंग के दौरान घेराबंदी कर सचिवालय के समीप यूक्लिपटिस चौक पर रोक लिया गया.मौके पर कार के अन्दर पांच व्यक्ति बैठे हुए थे.कार सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति द्वारा अपना नाम दुर्गेश पुत्र राजेश कुमार,निवासी ग्राम संगरोली थाना डांड,जिला कैथल,हरियाणा उम्र 27 वर्ष.और हाल का पता फ्लैट नम्बर 02 आर्केडिया हिल लाक्स मसूरी रोड देहरादून बताया गया.उक्त चारों व्यक्तियों से पुरानी पहचान होने की बात बताते हुए पैसो के आपसी लेन-देन के चलते उनके द्वारा उसे राजपुर क्षेत्र से जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की बात बताई गई..इसके बाद पुलिस द्वारा कार सवार चारों व्यक्तियों को मौके से हिरासत में लिया गया.

यह भी पढ़ें 👉  ठगी: Rajeev Gandhi International Cricket Stadium देहरादून में Platinum Membership के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने मामलें में DIAL कम्पनी के प्रतिनिधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज…

अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम -संदीप कुमार पुत्र कृष्ण लाल. जसवीर पुत्र श्रीचन्द. कुलदीप पुत्र जीता राम और राहुल पुत्र सुभाष राणा बताया गया.इसके बाद कि पूछताछ में अभियुक्त संदीप कुमार द्वारा बताया गया कि दुर्गेश कुमार से उनकी पुरानी जान पहचान थी.ऐसे में दुर्गेश द्वारा वर्ष 2018 में उसके भाई को विदेश भेजने के नाम पर 18 लाख रुपये उनसे लिये गए थे. वर्ष 2019 में जब उसके भाई को US में PR (ग्रीन कार्ड) मिला तो उक्त 18 लाख रुपये दुर्गेश को वापस मिल गये.लेकिन दुर्गेश ने उन्हें रुपये वापस नहीं किये..जब भी दुर्गेश से पैसे वापस मांगे जाते वह टालमटोल करता.इसके बाद दुर्गेश अचानक गायब हो गया.लेकिन इसके बावजूद वह लोग काफी लम्बे समय से उसकी तलाश में थे.इसी दौरान आज 24 अगस्त 2024 को दुर्गेश के मसूरी रोड स्थित एक फ्लैट में रहने की जानकारी मिली.बस इसी जानकारी के आधार चारों अभियुक्त उससे अपना पैसा वापस मांगने देहरादून आये.तभी राजपुर स्थित डीआईटी कॉलेज के पास खाना-खाने के दौरान उनकी नजर दुर्गेश पर पडी.ऐसे में वह लोग अपना पैसा वापस मांगने दुर्गेश पास पहुँचे,तो इसी दौरान दुर्गेश ने पहले से अपनी रखी पिस्टल उनको दिखाई.लेकिन उसकी एक न चली,और फिर चारों लेनदारों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे जोर जबरदस्ती कर अपने साथ कार में बैठाकर ले निकले..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून के घंटाघर क्लॉक टावर में चोरी की ख़बर झूठी निकली… FSL सहित तीन जांच एजेंसी की जॉइंट इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट से हुआ खुलासा…सभी क़ीमती सामान सुरक्षित..जांच रिपोर्ट अनुसार बीते फरवरी के बाद से क्लॉक टावर का ताला तक नहीं खुला: SSP देहरादून..

किडनैप होने वाला दुर्गेश भी अवैध पिस्टल रखने के आरोप में गिरफ्तार..

पुलिस के अनुसार कार्रवाई के दौरान  दुर्गेश की तलाशी में उसके पास से अवैध पिस्टल बरामद की गई.ऐसे में उसको भी चारों अभियुक्तों के साथ गिरफ्तार किया गया.इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस द्वारा स्वंय वादी बनकर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 137 (2)/115(2)/191(2)/127(2) भा0न्या0सं0 के तहत और अपहृत व्यक्ति के पास से अवैध पिस्टल बरामद होने पर उसके विरूद्ध भी 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करते हुए सभी पांचो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया.  

गिरफ्तार अभियुक्त

01-  संदीप कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासीरू ग्रा0 पोपडा थाना असन्ध जिला करनाल हरियाणा उम्र 30 वर्ष.

02- राहुल पुत्र सुभाष राणा निवासीरू ग्रा0 साम्भाली, थाना निगदु जिला करनाल हरियाणा उम्र 30 वर्ष .

03-  जसवीर पुत्र श्रीचन्द, निवासीरू ग्रा0 साम्भाली, थाना निगदु जिला करनाल हरियाणा उम्र 36 वर्ष .

04-  कुलदीप पुत्र जातीराम निवासीरू ग्रा0 उपनाला थाना असन्ध जिला करनाल हरियाणा उम्र 27 वर्ष .

05- दुर्गेश पुत्र राजेश कुमार निवासीरू ग्रा0 संगरोली थाना डाण्डा जिला कैथल हरियाणा उम्र 27 वर्ष हाल निवासीरू फ्लैट नम्बर 02 आर्केडिया हिल लाक्स मसूरी रोड देहरादून..

बरामदगी..

01- घटना में प्रयुक्त क्रेटा वाहन संख्या एच0आर0-07-एडी-6765 

02- एक अवैध पिस्टल 

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें