ब्रेकिंग: ऋषिकेश IDPL में आगजनी की बडी घटना..SDRF और दून पुलिस ने आग नियंत्रण के लिए संभाला मोर्चा…आग काबू में

देहरादून: ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल प्लांट के गोदाम में भीषण आग लगने की घटना सामने आयी हैं.. घटना की सूचना पर आग SDRF टीम ढालवाला द्वारा आग पर नियंत्रण के लिए मोर्चा संभाला गया हैं..फ़िलहाल आग पर काबू पाने की कार्रवाई को लेकर एसडीआरएफ और दून पुलिस की टीम ने भारी मशक्कत के बाद आग में काबू पा लिया है.. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल 5 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे,जिसमें ऋषिकेश से 02,डोईवाला से 01, देहरादून सिटी से 01 और आईडीपीएल से 01 फ़रार टेंडर टीम ने आग पर काबू पाने में अहम योगदान दिया..

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रप्रयाग राष्ट्रीय मार्ग के स्यालसु रामपुर में बना 32 कमरों का बहुमंजिला भवन ताश के पत्तों की तरह ज़मीदोज़ हुआ..ग़नीमत जनहानि नहीं..वीडियो..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें