ब्रेकिंग: उत्तराखंड में अब सेना के कई जवान आये कोरोना की चपेट मे. करोना की दस्तक से हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की सेंपलिंग। जवानों को किया क्वॉरेंटाइन..

राजधानी देहरादून में सेना की बटालियन में तीन जवान कोरोना संक्रमित पाए गए। जवानों को क्वारंटीन कर दिया गया है। जानकारी है कि देहरादून जिले की चकराता स्थित एक बटालियन में सेना के ये जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।अभी तीन जवानों को एमएच में भर्ती कराया गया है। विभाग द्वारा अन्य जवानों की टेस्टिंग की जा रही है। यह संख्या बढ़ सकती है।
स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले की जानकारी ले रहा है। यह पता लगाया जा रहा है कि उक्त संक्रमित जवान बाहर से लौटे हैं या ये मामले फ्लू क्लीनिक में आए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डाॅ. राजीव दीक्षित ने मामले की पुष्टि की है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कारोना के मामले डराने लगे है,ऐसे अधिक सावधान रहने की जरूरत है, कोविड-नियमो का पालन बेहद जरूरी है ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी अपडेट: नाबालिग से ISBT में सामुहिक दुष्कर्म केस..आरोपी बस कंडक्टर ने पीड़िता को देहरादून से पंजाब भेजने का आश्वासन देकर देर रात अपनी बस बैठाया..फिर बारी-बारी कर कंडक्टर सहित 05 दरिंदों किया दुष्कर्म..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें