गिरफ्तारी:राजपुर क्षेत्र में हुई गोलीबारी घटना का चंद घण्टों में दून पुलिस ने किया खुलासा…फायर कर जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त को मुजफ्फरनगर से दबोचा..

दून में अपराध करने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा: SSP दून

रेस्टोरेंट में छोटी सी बात को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ था तनावपूर्ण टकराव..

घटना में स्थानीय युवक के चेहरे पर लग गयी थी गोली..गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद..

देहरादून: राजपुर क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद हुई गोलीबारी घटना को अंजाम देने वाले आरोपी युवक को दून पुलिस ने 12 घंटे के अंदर मुजफ्फरनगर (यूपी) से गिरफ्तार कर लिया है..गोली चलाने वाले अभियुक्त की पहचान गौतम अहलावत पुत्र पवन अहलावत निवासी ग्राम साहवली, थाना नयी मंडी, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई हैं.राजपुर थानाध्यक्ष सेंकी कुमार के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गौतम अहलावत को मुजफ्फरनगर बायपास से घटना में प्रयुक्त वाहन UP12 BY 0007 फार्च्यूनर वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया..पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि घटना में प्रयुक्त पिस्टल को वापस भागते समय रास्ते में फेंक दिया गया.ऐसे में इस संबंध में अभियुक्त का पुलिस कस्टडी रिमांड प्राप्त कर पिस्टल की बरामदगी के प्रयास किये जायेंगे..

यह भी पढ़ें 👉  गुड न्यूज़:उत्तराखंड पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि: CCTNS प्रगति डैशबोर्ड रैंकिंग में उत्तराखण्ड प्रथम स्थान पर..

थाना राजपुर पुलिस के अनुसार 08-09/08/2025 की देर  रात्रि कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना राजपुर को मसूरी डाइवर्जन से आगे राजपुर की ओर एक रेस्टोरेंट के बाहर गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई. प्राप्त सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष राजपुर मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचे। मौके पर गोली लगने से एक युवक घायल हो गया था, जिसे तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से मैक्स अस्पताल भिजवाया गया. घायल युवक की पहचान संभव गुरुंग पुत्र शिवराज गुरुग निवासी अनार वाला देहरादून के रूप में हुई, मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर घटना स्थल की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी की गई.घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि घायल युवक अपने साथियों के साथ खाना खाने रेस्ट्रोरेंट में गया था, जहाँ रेस्ट्रोरेंट में किसी बात को लेकर 02 युवकों व 01 युवती से  उनका विवाद हो गया था. उक्त विवाद के चलते दोनो पक्षो की देर रात्रि रेस्ट्रोरेंट के बाहर भी आपस मे बहस हो गयी तथा घायल युवक के 10-12 साथियों के मौके पर इक्कट्ठा होने पर दूसरे पक्ष के एक युवक द्वारा डराने के नियत से हवा में फायर किया गया, जिसमे एक गोली संभव गुरुंग को लग गई..घटना के संबंध में संभव गुरुंग के परिजनों द्वारा थाना राजपुर पर दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर धारा 109 Bns का अभियोग पंजीकृत किया गया है। 

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में अवैध बूचड़खानो पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई,15 दुकानों पर गिरी गाज..

पुलिस द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त की पहचान हेतु घटनास्थल व आस पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए मौके पर मौजूद लोगो से पूछताछ की गयी, जिससे गोली चलाने वाले अभियुक्त की पहचान गौतम अहलावत पुत्र पवन अहलावत निवासी ग्राम साहवली, थाना नयी  मंडी, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई..पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गौतम अहलावत को मुजफ्फरनगर बायपास से घटना में प्रयुक्त वाहन UP12 BY 0007 फार्च्यूनर वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार: दवा टेंडर दिलाने के नाम करोड़ों की धोखाधड़ी मामलें में लिप्त CM का पूर्व निजी सचिव गिरफ्तार..सहयोगी सौरभ वत्स राजस्थान के मुक़दमें में गिरफ्तार….मुख्यमंत्री धामी के सख्त निर्देश पर दून पुलिस कड़ी कार्यवाही जारी..

उधर इस घटना में घायल युवक का मैक्स अस्पताल में उपचार चल रहा है, डॉक्टर व घायल युवक के परिजनों द्वारा घायल युवक की स्थिति को खतरे से बाहर होना बताया गया है..

गिरफ्तार अभियुक्त :-

गौतम अहलावत पुत्र पवन अहलावत निवासी ग्राम साहवली, थाना नयी मंडी, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, उम्र- 24 वर्ष..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें